देखा जाये तो बहुत से ऐसे स्थान भी हमारी दुनिया में हैं जहां होने वाली घटनाएं किसी भी इंसान को आश्चर्य में डाल देती हैं। हालांकि इस प्रकार की कुछ घटनायें मानव द्वारा भी कृत्रिम रूप से बनाई जाती हैं, पर फिर भी ऐसी घटनाओं की देश-दुनिया में काफी चर्चा होती है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से अवगत कराने जा रहे हैं जो काफी सुर्खियों में है। यह घटना है जर्मनी (बर्लिन) की। यहां के न्यूएनकिर्चेन नामक स्थान पर आप सिर्फ लकड़ी जला कर वाई-फाई सिग्नल ले सकते हैं। जी हां, यहां पर स्थित एक पत्थर के पास जब आप लकड़ी को जलाते हैं तो आपको वाई-फाई सिग्नल मिलने लगता है।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
आखिर क्या है रहस्य –
असल में यहां पत्थर के भीतर एक वाई-फाई राउटर लगाया गया है और वह गर्मी से एक्टिव हो जाता है। इसी पत्थर के अंदर एक थर्मोइलेक्ट्रिक जेनरेटर भी लगा है जो कि गर्मी को इलेक्ट्रिसिटी में बदलता है और इस कन्वर्ट हुई इलेक्ट्रिसिटी से वाई-फाई राउटर एक्टिव हो जाता है। इस पत्थर का वजन लगभग 1.5 टन है और इसको “कीपएलाइव” नाम दिया गया है। इस पूरे ढांचे का निर्माण “एरम बर्थोल” नामक व्यक्ति ने किया है। इस वाई-फाई जेनरेटर की खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है। इस स्थान पर आने वाले लोगों को खुद ही आग जला कर वाई-फाई सिग्नल को एक्टिव करने को कहा जाता है।