देश को तरक्की की नई राह दिखाने पर ले जाने के लिए सड़कों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। आवाजाही का मार्ग सही और दुरुस्त होने से ही हर गांव देश के बड़े शहरों से जुड़ सकता है। इसी उद्देश्य से सरकार की ओर से सेतु भारतम् नामक एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इस योजना में आजादी से पहले के बनाए गए पुलों को दोबारा बनाया जाएगा। साथ ही सड़कों पर होने वाली दुर्घनाओं को भी कम करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राजमार्गों को सुरक्षित और सुंदर बनाने के उद्देश्य से पुलों के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए सेतु भारतम् योजना की शुरूआत की है। इस योजना के लिए करीब पचास हजार करोड़ रुपये के खर्च को निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत देश के राजमार्गों को दुर्घटना मुक्त बनाने के साथ ही सड़कों की मौजूदा स्थिती में सुधार भी लाया जाएगा। इस योजना को शुरू करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सेतु भारतम् के अंतर्गत वर्ष 2019 तक सभी राजमार्गों को रेलवे फाटकों से मुक्त किया जाएगा। जिससे कि लोगों को किसी प्रकार की देरी न हो सके। साथ ही सभी पुलों को मजबूत भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे देश का तेजी से और समग्र विकास हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान ग्रामीण जनता पर है। देश की जनता के लिए सरकार हर तरह की योजना तैयार कर रही है, ताकि शहर के साथ ही गांवों का भी विकास हो सके और ग्रामीण जनता भी तेजी से आगे बढ़े।