यहां पर अपने ही घर में कैद हुए हजारों लोग

-

देश में कई किस्से ऐसे हैं जिन्हें देखकर लोगों को विश्वास ही नहीं होता कि ऐसा भी हो सकता है, परंतु कभी-कभी योजनाओं के बीच तालमेल की कमी के कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं को सामना करना पड़ता है। राजस्थान में एक जगह ऐसी है जहां पर हजारों लोग अपने ही घर में कैद हो गए हैं। इन लोगों को अपने घर से बाहर निकलते ही जुर्माना देना पड़ता है। ऐसे में यह लोग अपने घर से बड़ी सजगता के साथ ही बाहर निकलते हैं।

देश में योजनाओं को बनाते समय कई बार आम जनता के हितों की अनदेखी कर दी जाती है। साथ ही इस अनदेखी और सरकारी नियमों के कारण आम जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राजस्थान के हनुमानगढ़ के एक रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर एक कॉलोनी बसी हुई है। इस कॉलोनी के दोनों ही तरफ रेल ट्रैक है। इस कारण लोगों को अपने घर से निकलते और दोबारा घर पर जाते हुए बड़ी सावधानी बरतनी होती है, क्योंकि घर से जाते समय और दोबारा घर में आते हुए उन्हें रेलवे ट्रैक को क्रॉस करना पड़ता है। ऐसे में उन पर भारी जुर्माना लगाया जाता है।

1Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

रेल कानून के मुताबिक ट्रैक पर आना गैरकानूनी है। हर माह यहां के लोगों को जुर्माना चुकाना पड़ता है। यह कॉलोनी वर्ष 1991 से ही यहां पर बसी है। फिलहाल अभी इस कॉलोनी में करीब पांच सौ से अधिक परिवार रह रहे हैं। यहां पर रहने वाले हजारों लोगों को ऐसे में अपने ही घरों में कैद रहना पड़ रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब इस भूमि के दोनों ओर रेलवे ट्रैक था तब भी नगर परिषद की ओर से यहां के लोगों को भूमि का पट्टा कैसे दिया गया। लोगों ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर अस्थायी रास्ता बनाया, लेकिन पुलिस ने उसको भी बंद करवा दिया है।

vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments