आपने खुद भी महसूस किया होगा कि सुबह-सुबह उठ कर बहुत सारे काम नजर आते हैं और हम उन सब कामों को समय से करने के लिए बहुत भागादौड़ी करते हैं। इन कामों के चक्कर में हम जिस जरूरी काम को मिस कर देते हैं वो है एक्सरसाइज। ऐसे ही लोगों के लिए हम आज एक ऐसी चीज़ लाये हैं जो उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। यह है एक “एक्सरसाइज कम वॉशिंग मशीन” बाइक। इस बाइक की यह खूबी है कि जब आप इसको चलाते हैं तो यह न सिर्फ आपको एक्सरसाइज कराने का फ़ायदा देती है, बल्कि आपके कपड़े भी धोती है।
Image Source :http://static.boredpanda.com/
यह बाइक चीन की Dalian Nationalities University के छात्रों ने बनाई है। इस पर जब आप बाइकिंग करते हैं तो यह आपकी एक्सरसाइज कराने के साथ ही आपके कपड़े भी धो देती है। इस प्रकार से आपका बहुत सा समय जो कपड़े धुलने में लगने वाला था वह बच जाता है। दरअसल जब आप इस बाइक को चलाने के लिए पैडल मारते हैं तो इसमें बिजली पैदा होती है, जो कि इसमें लगी वॉशिंग मशीन के लिए विद्युत ऊर्जा का काम करती है। इससे आपके कपड़े भी धुल जाते हैं और इसमें पैदा हुई ऊर्जा आगे के लिए स्टोर भी हो जाती है। तो अब आप बाइकिंग के साथ एक्सरसाइज कीजिए और साथ ही अपने घर के सारे कपड़े भी धोइये।