देखा जाये तो धरती के अंदर बहुत कुछ छुपा हुआ है और बहुत कुछ बनता भी रहता है, जिसमें से हमें कभी-कभी कुछ मिल भी जाता है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो धरती के अंदर से निकली एक बहुमूल्य चट्टान से जुड़ी है। असल में रूस की विशाल उदचनाया खान की खुदाई में एक हीरो की चट्टान मिली है, जो कि बहुत बहुमूल्य है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेनिसी के भू वैज्ञानिक लैरी टेलर ने बताया कि यह कोई बड़ा हीरा नहीं है बल्कि 30 हज़ार छोटे-छोटे हीरे हैं जो कि एक पत्थर में जड़े हुए हैं। यह अपने आप में काफ़ी उत्साहित करने वाली बात है।
भू वैज्ञानिक लैरी ने आगे कहा कि लगता है कि यह कुछ समय पहले ही बनी है। इस चट्टान में लगे हीरों की सघनता, पारम्परिक हीरों के अयस्क से लाखों गुना अधिक है। इस चट्टान में भरे हीरे एक मजबूत झुंड के रूप में हैं। इस चट्टान को विज्ञान जगत को दान में दे दिया गया है क्योंकि इस चट्टान में हीरे छोटे आकार के होने की वजह से इनका रत्न रूप में कोई महत्व नहीं है। वैज्ञानिक लैरी ने आगे कहा कि किसी भी चट्टान में इतनी बड़ी संख्या में हीरे मिलना बहुत ही आश्चर्यजनक घटना है। चट्टान के असामान्य रंग और बड़ी संख्या में हीरे मिलने से पृथ्वी से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे और इन हीरों के बनने का रहस्य भी खुलेगा।