आज के दौर में लोग अपने जीवन में कई सारी ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे समाज में उनकी प्रतिष्ठा में हानि होती है। आचार्य चाणक्य ने मानव जीवन के लिए कुछ सूत्र दिए हैं जिनको अपनाकर हम अपने जीवन को आसान और सरल बना सकते हैं। फिलहाल आज हम आपको जीवन में प्रतिष्ठा कम करने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार इन गलतियों को न करने से कम होती प्रतिष्ठा को बचाया जा सकता है।
1- दो ज्ञानियों के बीच से नहीं निकलना चाहिए
आपको बता दें कि दो ज्ञानी जब भी मिलते हैं वो हमेशा ज्ञान की ही बात करते हैं। ऐसे में उनके बीच से निकलने से बचना चाहिए।
Image Source: http://www.haribhoomi.com/
2- ब्राह्मण और आग
ब्राह्मण और आग के बीच से भी नहीं निकलना चाहिए, क्योंकि ब्राह्मण अग्नि के समक्ष बैठकर हवन करता है। ऐसे में ब्राह्मण और हवन कुंड के बीच में से निकलने पर पूजा बाधित होती है। जिससे प्रतिष्ठा में होनी होती है।
Image Source: http://nishpakshbaat.com/
3- पति और पत्नी
पति और पत्नी कहीं पर बात कर रहे हों तो उनके बीच में से निकलने से बचना चाहिए। यह सभ्यता होती है। ऐसा करने से उनके बीच का एकांत टूट जाता है।
Image Source: http://4.bp.blogspot.com/
4- हल और बैल
हल और बैल के बीच से भी निकलने का प्रयास नहीं करना चाहिए। इससे आपको चोट भी पहुंच सकती है।
Image Source: http://images.jagran.com/
5- मालिक और नौकर
मालिक और नौकर के बीच में से भी निकलने से बचना चाहिए। मालिक अपने नौकर को जरूरी काम समझा रहा हो और आप जब उनके बीच से निकलेंगे तो उनकी बात अधूरी रह जाएगी।
Image Source: http://media-cdn.list.ly/
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों को जीवन शैली असान बनाने के लिए ही लिखा है। इन नीतियों के लिए उन्होंने मानव जीवन का सूक्ष्म अध्ययन किया है।