जेएनयू का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशद्रोह के आरोप के चलते जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बुधवार को पटियाला हाउस में पेशी के दौरान जमकर बवाल हुआ। दरअसल कोर्ट में पेशी से पहले कन्हैया की वकीलों सहित कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में बीजेपी एमएलए ओपी शर्मा का भी नाम आ रहा है।
इस मामले में मीडिया को सफाई देते हुए ओपी शर्मा ने कहा कि “हमने मारपीट नहीं की। मैंने बस उसे पकड़ा था, उसी दौरान सब लोग उलट-पलट हो गए”। हालांकि दिल्ली पुलिस इस मारपीट को रोकने में नाकाम रही। इस मामले में सुनवाई आज होनी है।
फिलहाल जेएनयू कांड को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई हैं। वहीं इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर रहे एक पत्रकार को भी पीटा गटा है। जिसके चलते पत्रकार गृहमंत्री से मिलने वाले हैं और आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी गृहमंत्री से मिलेंगे।