जेएनयू की वेबसाइट हैक, लिखा भौंकने से कश्मीर तुम्हारा नहीं

-

जेएनयू का विवाद और छात्रों का हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ब्लैक ड्रैगन के ग्रुप ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए जेएनयू की सेंट्रल लाइब्रेरी की वेबसाइट हैक कर ली है। जिसमें उन्होंने विरोधी छात्रों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘कश्मीर की आजादी तक जंग रहेगी-जंग रहेगी’ यह भौंकने से कश्मीर तुम्हारा नहीं होगा। जब लोगों ने lib.jnu.ac.in की वेबसाइट खोली तो उसमें भारत का झंडा नजर आ रहा था, जिसके बैकग्राउंड में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना चल रहा था। इस हैकिंग पर लाइब्रेरी प्राधिकारी का ध्यान ऑफिस का समय खत्म होने पर गया। फिलहाल हैकिंग की जानकारी आईटी के लोगों को दे दी गई है और वो इस मामले को हल करने की कोशिश पूरी तत्परता के साथ कर रहे हैं।

1Image Source: http://img.theweek.in/

दरअसल ये पूरा मामला बीते 9 फरवरी की शाम को शुरू हुआ था। इस दिन संसद पर हमले के दोषी अफजल को फांसी दिए जाने के 3 साल पूरे हुए थे। लेफ्ट विचारधारा वाले लोगों को इस दिन शाम 5 बजे साबरमती हॉस्टल के सामने एक कार्यक्रम प्रस्तुत करना था। आपको बता दें कि लेफ्ट विचारधारा वाले लोग वो एक्टिविस्ट होते हैं जो समाजिक वर्गीकरण और असामानता के लिए लड़ते हैं। ये प्रोग्राम जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के को फाउंडर मकबूल भट और संसद अटैक के दोषी अफजल गुरु की याद में किया जाना था। इस कार्यक्रम को पहले अनुमति मिल गई थी, लेकिन एबीवीपी की शिकायत के कारण अनुमति वापस ले ली गई। जिसके चलते लेफ्ट विचारधारा के लोग भड़क उठे और देशविरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments