हर तारीख अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए होती है। अगर 15 फरवरी के इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो इस तारीख से जुड़ा इतिहास भी कई घटनाओं की याद दिलाता है। यह घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर…
Image Source: https://i.ytimg.com/
15 फरवरी सन् 1564- आधुनिक भौतकी विज्ञान के जनक और दूरबीन के निर्माता गैलीलियो गैलीली का जन्म हुआ था।
15 फरवरी सन् 1869- मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब ने दुनिया को अलविदा कहा।
15 फरवरी सन् 1903- पहली बार टेडी बीयर दुनिया के सामने आया। आज के दिन मॉरिस मिख्टॉम नाम के खिलौनों के निर्माता व विक्रेता मॉरिस ने अपनी दुकान में खुद से बनाए गए दो सॉफ्ट टॉय पेश किये। मिख्टॉम ने इन नरम खिलौनों को टेडी बियर का नाम दिया। इससे पहले मिख्टॉम ने राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के पास उनके उपनाम टेडी के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया था, राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने इसकी मंजूरी दे दी थी।
15 फरवरी सन् 1942- सिंगापुर में मौजूद ब्रितानी सेना ने जापान के सामने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था।
15 फरवरी सन् 1989- तत्कालीन सोवियत संघ की सेना की अफगानिस्तान से वापसी हुई थी।
15 फरवरी सन् 1996- 80 के दशक में ब्रिटेन ने इराक को हथियार किन हालात में दिए और इसके लिए कौन से मंत्री ज़िम्मेदार थे, इसकी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट जारी की गई थी। ये रिपोर्ट दुनियाभर में सुर्खियों में रही।