स्वादिष्ट गोल गप्पे

-

घर पर गोल गप्पे बना कर खाने का मज़ा ही कुछ और है। इस तरह से आप ज्यादा लोगों को अपने हाथों के बने गोलगप्पे इत्मिनान से बना कर खिला सकते हैं। घर पर बने गोलगप्पे ना सिर्फ स्वाद में बढ़िया होते हैं बल्कि घर पर बने होने के कारण हेल्दी भी होते हैं। जब आप घर पर गोलगप्पे बनाते हैं तो सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं। इसलिए इस तरह से आप अपने परिवार की सेहत और स्वाद दोनों का ध्यान रख पाएंगे। तो आइए सीखते हैं चटपटे गोलगप्पे बनाना।

PanipuriImage Source :http://designsnext.com/wp-content/

ध्यान दें –

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 – 2
  • समय : 1 से 1.5 घंटे
  • मील टाइप : वेज

सामग्री –

  • पूरी के लिए –
  • एक कप सूजी (रवा)
  • आधा छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  • आधा छोटा चम्मच नमक
  • एक चम्मच तेल
  • एक बड़ा चम्मच मैदा

फिलिंग के लिए –

फिलिंग-के-लिएImage Source :https://zahody.files.wordpress.com/2012/06/
  • 2 उबले आलू कटे हुए
  • आधा कप उबले काबुली चने
  • आधा कप प्याज कटा हुआ
  • एक बड़ा चम्मच धनिया पत्ते बारीक कटे हुए
  • एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • एक चम्मच चाट मसाला
  • स्वादानुसार काला नमक
  • 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर

पानी के लिए –

  • आधा कप पुदीने के पत्ते बारीक कटे हुए
  • आधा कप धनिया पत्ते बारीक कटे हुए
  • एक छोटा चम्मच अदरक कद्दूकस किया हुआ
  • एक चम्मच इमली का पेस्ट
  • एक हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 बड़े चम्मच गुड़ कद्दूकस किया हुआ
  • एक चम्मच भुना हुआ जीरा पाउडर
  • एक चम्मच चाट मसाला
  • स्वादानुसार काला नमक

 

ऐसे बनाएं गोल गप्पे के लिए पूरी –

ऐसे-बनाएं-गोल-गप्पे-के-लिए-पूरीImage Source :http://foodpunch.com/wp-content/

कटोरे में सूजी, नमक, मैदा, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

अब मैदा और सूजी के मिश्रण में तेल और अवश्यकतानुसार पानी डालकर रोटी के आटे की तरह गूंद लें।

इसके बाद आटे को गीले कपड़े से ढककर 30 मिनट के लिए रख दें।

30 मिनट बाद आटे से एक नींबू के बराबर की लोई बनाएं। फिर लोई से पतली रोटी बेलें।

अब एक छोटे ढक्कन से रोटी में से गोल-गोल पूरी काट लें। इन पूरियों को निकाल कर प्लेट में रखते जाएं। इसी तरह पूरे आटे में से पूरियां तैयार कर लें।

गैस पर कड़ाही में तेल गर्म कर लें। फिर गरम तेल में एक साथ 5 से 6 पूरियां डालकर तलें। पूरियों को कलछी से तेल में थोड़ा दबा कर फुलाएं।

पूरियों को पलटकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करके प्लेट में निकालें। जब तक पूरी ठंडी न हो जाएं इन्हें खुला रखें।
गोल गप्पों के लिए पूरियां तैयार हैं।

गोल गप्पे के लिए फिलिंग और पानी तैयार करने का तरीका –

fb-pp-950x678Image Source :http://cravecookclick.com/wp-content/
  • कटोरे में आलू, प्याज, धनिया पत्ते, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर, काला नमक,
  • उबले चने और लाल मिर्च पाउडर डालकर, सारी सामग्री अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब पुदीने के पत्ते, धनिया पत्ते, अदरक, इमली का पेस्ट, गुड़, हरी मिर्च, चाट मसाला, भुना हुआ जीरा पाउडर और काला नमक मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्ट को 4 कप पानी डालकर मिक्स करके छान लें।
  • लीजिए तैयार है गोल गप्पे। अब पूरी को बीच से फोड़कर उसमें थोड़ा आलू की फिलिंग डालकर, पानी भरकर खाएं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments