बंगलुरु में बीते दिनों निजी स्कूल में एक तेंदुआ घुस आया था। उसी स्कूल के पास दो और तेंदुए देखे जाने की खबर मिली है। तेंदुए स्कूल के बच्चों पर हमला न कर दें, इसके चलते यहां के आस-पास के क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है। साथ ही स्कूल प्रशासन आज भी तेंदुए के खौफ से बाहर नहीं निकल सके हैं।
बीते दिनों 7 फरवरी को बंगलुरु के वारथुर के निकट निजी स्कूल में एक तेंदुआ घुस आया था। उस तेंदुए को पकड़ने में कई वन्य अधिकारी सहित अन्य लोगों को घायल होना पड़ा था। अगर उस दिन स्कूल में बच्चे होते तो मामला और गंभीर हो सकता था। साथ ही अब सूचना मिली है कि मंगलवार को दोबारा से इस इलाके में दो अन्य तेंदुए देखे गए हैं। वहीं, कर्नाटक वन विभाग के अधिकारियों ने इस क्षेत्र के आस-पास टीम बनाकर सभी जगहों को अच्छी तरह से सर्च करने के लिए भेजा गया है। आज भी सौ से अधिक स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। तेंदुए के डर से प्रशासन की ओर से यहां के 129 स्कूलों को गुरुवार को बंद रखा गया था।
Image Source: http://ichef-1.bbci.co.uk/
जिस क्षेत्र के आस-पास तेंदुओं को देखने की बात कही गई है वहां के आस-पास के इलाकों में अलर्ट घोषित किया है। साथ ही वहां इसके दोबारा देखे जाने पर तुरंत इसकी सूचना वन अधिकारियों को करने को कहा गया है ताकि इन दो तेंदुओं की पुष्टि करके उन्हें पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा सके। फिलहाल अभी यहां के लोगों को अपने खिड़की, दरवाजे अच्छी तरह से बंद करने को कहा गया है।