पहले के दौर में दादी और नानी मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया करती थीं। उस चूल्हे के लिए लकड़ियों को लेकर आना पड़ता था, लेकिन धीरे- धीरे अब मिट्टी के चूल्हों की जगह गैस के चूल्हों ने ले ली है। मिट्टी के चूल्हों को साफ करना जितना आसान था, वहीं आज के दौर के गैस के चूल्हों को साफ करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है क्योंकि गैस के चूल्हों पर लगने वाले लोहे के खांचे पर गंदगी बहुत जमा हो जाती है और यह साफ भी नहीं हो पाती है। सभी घरों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक शानदार टिप्स लेकर आए हैं। जिसके द्वारा आप अपने गैस के चूल्हों के खांचों को आसानी से साफ कर सकेंगे। इसके लिए आपको अमोनिया और एक प्लास्टिक बैग की आवश्यकता पड़ेगी। इसके बाद आप अपने चूल्हे के खांचों को निकाल कर प्लास्टिक बैग में रख दें। बाकी की जानकारी हमने इस वीडियो में दी है। इसके जरिए आप आसानी से अपने चूल्हे के खांचों को साफ कर सकेंगे।