दिलवालों की दिल्ली को एक बार फिर ऑड ईवन का साया घेरने वाला है। एक बार फिर दिलवालों की दिल्ली बे‘कार’ होने वाली है। जहां एक तरफ सरकार अपने इस फॉर्मूले को कामयाब बताकर वाह वाही लूटने से नहीं चूक रही है, वहीं दूसरी ओर काफी लोग दिल्ली सरकार के इस नियम से काफी खफा भी थे। बीते दिनों इस नियम को किसी ने इसे अपनी मर्जी से अपनाया, तो किसी ने मजबूरी में। जिसको दिल्ली सरकार ने एक बड़ी कामयाबी का नाम दे दिया। दोबारा से इस नियम को शुरू करने के लिए दिल्ली सरकार ने जनता की राय मांगी थी, जिस पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। जिसे देखते हुए सरकार योजना को फिर से शुरू करने पर विचार कर रही है।
जैसा कि आप सबको पता है कि 1 से 15 जनवरी के बीच ऑड-ईवन नियम का ट्रायल हुआ था। जिसमें रविवार को इससे छूट दी गई थी। जिसको मन से कहें या बे‘मन’ से कहें, लेकिन दिल्ली की जनता ने स्वीकारा। इसे अगर हम एक मजबूरी का नाम भी देंगे तो गलत नहीं होगा, लेकिन अब देखना यह है कि क्या दोबारा दिल्ली की जनता इस फॉर्मूले को स्वीकारने के लिए तैयार है।
Image Source: https://srishtanews.files.wordpress.com/
ऑड ईवन नियम के दूसरे चरण को शुरू करने की तैयारी करने वाली दिल्ली सरकार से कुछ लोग खुश भी हैं। एक्सपर्ट्स ने 15 दिन के ऑड ईवन ट्रायल के बाद अपनी राय देते हुए कहा था कि इन 15 दिनों में प्रदूषण के लेवल में कमी आई थी और दिल्ली भी जाम फ्री देखने को मिली थी। जिसको नकारा भी नहीं जा सकता है।
Image Source: http://www.inkhabar.com/
खैर इसको लेकर लोगों की अपनी-अपनी राय हो सकती है। बहरहाल बात सिर्फ इतनी सी है कि इसके दूसरे चरण को लागू करने के लिए सीएम केजरीवाल कल मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने वाले हैं। वैसे आपको बता दें कि सरकार के पास इस योजना को शुरू करने के लिए 4 तारीखों का सुझाव भी आया है। जिसमें 14 फरवरी, 1 मार्च, एक अप्रैल और एक मई है। जिससे यह अंदाजा लगाना अब बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि दिल्ली में ऑड ईवन अब ज्यादा दूर नहीं है।