अब ब्लैकबेरी भी ले आया एंड्रॉयड फोन

0
336

गैजेट्स के दिवानों के लिए एक खुशखबरी है। अगर आपको भी ब्लैकबेरी के फोन बहुत पसंद हैं तो आपके लिए कनाडाई स्मार्टफोन के निर्माता ब्लैकबेरी ने एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘प्रिव’ पेश किया है। वैसे आपको बता दें कि ये फोन आपको भारत के बाजारों में जनवरी 28 के बाद ही मिलेगा क्योंकि कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग डेट यही तय की है।

image1Image Source: http://static2.techinsider.io/

अब बात करते हैं इस फोन में मौजूद फीचर्स की। यह फोन 5.4 इंच का है और इसका डिस्प्ले HD AMOLED क्वाड का है। इतना ही नहीं इस फोन में 1440 X 2560 का रेज्योलूशन भी मौजूद है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB और रैम 3GB है। इसमें एड्रीनो 418 GPU के साथ 1.8 GHZ हेक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 808 प्रोसेसर भी है। वैसे इस फोन की मेमोरी को आप 200GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं, लेकिन इस फोन में केवल एक सिम की ही सुविधा मौजूद है। इसमें 5.1.1 लॉलीपॉप एंड्रॉयय भी दिया गया है, लेकिन ये फोन केवल 4G LTE कनेक्टीविटी को ही सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन, डुअल एलईडी फ्लैश, 18 मेगापिक्सल का कैमरा, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और 3410mAh की बैटरी आदि कई खूबियां हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here