छोटे से गड्ढें के नीचे छुपा था 700 वर्ष पुराना राज, लोग हुए चकित

-

 

कई बार कुछ ऐसी चीजें हमारे सामने आ जाती हैं जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं, ऐसे में आज हम आपको हाल ही में हुई एक ऐसी ही घटना के बारे में जानकारी दे रहें हैं, इस घटना को जानकार लोग चकित हो उठे हैं। बता दें कि 700 वर्ष पुराना राज एक छोटे से गड्ढे की वजह से लोगों के सामने आया है और इसकी कुछ तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है और लोग इन तस्वीरों को देखकर काफी हैरान हो रहें हैं, आइए अब आपको हम विस्तार से बताते हैं इस घटना के बारे में।

Image Source:

यह घटना जुड़ी है फोटोग्राफर माइकल स्कॉट से, असल में वे श्रॉपशायर नामक स्थान पर घूमते हुए तस्वीरे ले रहें थे और तभी अचानक उनकी नजर जमीन के एक गड्ढे पर पड़ी, उन्होंने सोचा कि यह किसी खरगोश का बिल होगा, तो वे उस गड्ढे के पास तस्वीरें लेने के लिए चले गए पर जैसे ही उन्होंने उस गड्डें में झांका तो माइकल हैरान रह गए क्योंकि इस गड्ढे के भीतर एक अच्छी खासी गुफा थी। माइकल ने इस गुफा के बारे में एक वीडियो देखा था और वे इसको तलाशने के लिए ही बर्मिंघम से श्रॉपशायर आये थे। माइकल इस गुफा के अंदर गए और इसकी कई तस्वीरें ली। हम आपको बता दें कि 1129 से 1312 के बीच में नाइट्स टेम्पलर नामक ग्रुप काफी एक्टिव रहता था, जो की एक क्रिश्चियन मिलिट्री ग्रुप था, इस ग्रुप ने ही अपनी गुप्त मीटिंगों के लिए यह गुफाएं बनाई थी, जिनको काफी सुरक्षित रखा जाता था। अब 700 वर्ष बाद में इनकी तस्वीरे सबके सामने आई है, तो लोग काफी हैरान हो रहें हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments