फ्लैश मॉब के बारे में तो आपने सुना ही होगा, जिसमें कुछ लोग अचानक किसी जगह इकट्ठा होकर किसी कार्य को करने लगते हैं और इसके बाद उनके साथ और भी लोग जुड़ने लगते हैं। आजकल कुछ इसी तरह की चीजें कर के लोग दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। आज से करीब सवा चार साल पहले भारत में डांस को लेकर एक फ्लैश मॉब किया गया था। इसमें मुंबई के बहुत ही व्यस्त सीएसटी स्टेशन पर कुछ युवक-युवतियों ने अचानक से स्टेशन पर आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती के टाइटल सॉन्ग पर डान्स किया था।
Video Source :https://www.youtube.com/
इसके बाद तो ना जाने कितने ही ग्रुप्स ने फ्लैश मॉब को करने का प्रयास किया, लेकिन किसी को भी वो कामयाबी नहीं मिली जो इस फ्लैश मॉब को मिली थी। आज हम आपके लिए एक ऐसा फ्लैश मॉब वीडियो लेकर आए हैं जिसमें 50 जोड़े अचानक सड़क पर एक्रो योगा करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को एक भीड़ से भरे कम्पाउंड में बनाया गया है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि पहले एक व्यक्ति अचानक से ही सड़क पर लेट जाता है और उसके कुछ देर बाद एक लड़की वहां आती है। वो व्यक्ति उस लड़की को अपने हाथों पर उठा कर उसे अपने पैरों पर टिका लेता है तथा एक्रो योगा करना शुरू कर देता है। इसके बाद धीरे-धीरे और लोग भी उसके साथ जुड़ने लगते हैं और देखते ही देखते वहां कम से कम 50 जोड़े एक्रो योगा करने लगते हैं।
Video Source :https://www.youtube.com/
आपको बता दें कि नए तरीके के इस फ्लैश मॉब वीडियो को इस्राइली एक्रो कम्युनिटी (Israeli Acro Community), ओफिर गॉथिल्फ (Ofir Gothilf) और युवाल (Yuval) द्वारा इस्राइली शहर तेल अवीव में तैयार किया गया है। इस वीडियो में योग के साथ-साथ बैकग्राउंड में पैरोव स्टेलार नामक म्यूजीशियन का ऑल नाइट नाम गीत भी बजाया गया है। 5 मिनट के इस वीडियो में आपको एक्रो योग के कई सारे आसन देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।