हलांकि प्लेन और अपने वाहन से सफर करने का अपना ही मजा होता है पर आज भी रेलवे की यात्रा को ही सबसे सुखद और आरामदायक माना जाता है। रेलवे की यह यात्रा उस समय और भी ज्यादा रोमांचक और खूबसूरत हो जाती है जब आपकी ट्रेन प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच से होकर गुजरती है। दुनिया में कई ऐसे रेलवे रूट्स हैं जहां से रेल होकर गुजरती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ खूबसूरत रेलवे रूट्स के बारे में बता रहे हैं।
1- हीरम-बिंघम ओरिएंट एक्सप्रेस-
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यदि आप साऊथ अमेरिका की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको हीरम-बिंघम रूट से रेल सफर करना चाहिए। इस रूट पर सफर करते हुए आप यहां की प्राकृतिक ख़ूबसूरती को अच्छे से देख सकेंगे। यह रेल रूट माचू-पिच्चू तक जाता है। जानकारी के लिए बता दें की माचू-पिच्चू से ही माया सभ्यता का उदय माना जाता है।
2- नापा वैली वाइन ट्रेन-
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
इसका रूट कैलिफोर्निया से सेंट हेलेना तक है। यह करीब 29 किलोमीटर लम्बा रूट है, जिसपर 1844 से ट्रेन चलना शुरू हो गई थी। इस रूट पर 16 सितम्बर 1989 से नापा वैली वाइन ट्रेन शुरू की गई थी। यह ट्रेन दिन में 2 बार इस रूट पर चलती है। इस रूट पर कई खूबसूरत नज़ारे आपको देखने को मिलते हैं, जिनका आप आनंद ले सकते हैं।
3- फर्स्ट पैसेज टू वेस्ट-
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यह रूट बान्फ से वेंकुवर तक है जो की कनाडा में पड़ता है। इस रूट को पैसेज टू वेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। इस रूट पर 75 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं जो की रॉकी माउंटेन और अन्य खूबसूरत घाटियों से होकर गुजरती हैं।
4- द रॉयल स्कॉट्समैन-
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यह रेल रूट लग्जरी ट्रेन्स के लिए जाना जाता है। इस रूट पर कई चार्टेड ट्रेन्स चलती हैं, जो की लग्जरी होती हैं। इस ट्रेन को बेलमोंड लिमिटेड नामक कंपनी चलाती है। इस रूट पर आप लग्जरी ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं के साथ नेचुरल ब्यूटी का भी आनंद ले सकते हैं।
5- ग्लेशियर एक्सप्रेस-
Image Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
यह एक्सप्रेस स्विट्जरलैंड में चलती है। यह ट्रेन आपको जरमैट और सेंट मारिट्ज के बीच सफर कराती है। यह रूट ग्लेशियर्स और ऊंचें पहाड़ों के बीच में बना हुआ है इसलिए यदि आप ट्रेन से इस रूट पर सफर करते हैं तो आपको प्रकृति के बहुत ही खूबसूरत और मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। इस सफर के दौरान आपको ऐसा लगता है की जैसे की आप किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गए हों।