डॉ. बलवंत घटपांडे हैं देश के सबसे उम्रदराज डॉक्टर, 102 वर्ष के होकर भी करते हैं लोगों का इलाज

-

 

आपने बहुत से डॉक्टरों को देखा होगा, पर क्या आप अपने देश के सबसे उम्रदराज डाक्टर को जानते हैं, जो कि 102 वर्ष की अवस्था में सुबह से शाम तक लोगों का इलाज करता हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको बता रहें हैं देश के एक ऐसे ही डॉक्टर के बारे में जो कि सुबह से शाम तक लोगों के इलाज में लगे रहते हैं।

आपको बता दें कि ये देश के सबसे उम्रदराज डॉक्टर भी हैं। इनका नाम “डॉ. बलवंत घटपांडे” है और ये महाराष्ट्र के पुणे में रहते हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि डॉ. बलवंत घटपांडे वर्तमान में 102 वर्ष की आयु के हैं और फिर भी वे मरीजों के इलाज के लिए अपने क्लीनिक पर सुबह ही पहुंच जाते हैं और शाम तक मरीजों का इलाज करते हैं।

102 years old doctor Balwant Ghatpande from pune serves patientsimage source:

आपको हम बता दें कि 15 मार्च 2017 को डॉ. बलवंत घटपांडे ने अपना 102 वां जन्मदिन मनाया था। डॉ. बलवंत एक एलोपैथिक डॉक्टर हैं और इसी की सहायता से वे अपने मरीजों का इलाज करते हैं। डॉक्टर बलवंत का जज्बां देखकर लोग चकित हो जाते हैं। डॉ. बलवंत का कहना कि वे अपने कार्य से कभी भी रिटायर्ड होना नहीं चाहते, बल्कि वे चाहते हैं कि वे अपनी आखिरी सांस तक लोगों की सेवा करते रहें और उनकी मौत भी डिस्पेंसरी में ही हो।

डॉक्टर बलवंत का मानना है कि डॉक्टरी का पेशा बहुत ही आदर्श का होता है, इससे आप मरीज को सही करके खुद को संतुष्ट महसूस करते हैं तथा इस पेशे में आर्थिक सुरक्षा भी है। डॉक्टर बलवंत के पौते चैतन्य का कहना है कि उनके दादा जी अपने कार्य के प्रति बहुत ज्यादा वफादार हैं और वे हफ्ते के सातों दिन कार्य करते हैं।

चैतन्य का कहना है कि उनके दादा आज भी हर रोज 10 घंटे कार्य करते हैं और जब काम नहीं होता, तो वे मेडिकल जर्नल्स तथा न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं। अपनी लंबी तथा स्वस्थ उम्र के राज के बारे में डॉक्टर बलवंत बताते हुए कहते हैं कि वे प्रतिदिन सुबह व्यायाम करते हैं तथा ठंडे पानी से ही नहाते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments