ये शख्स शायद ही दुनिया का पहला इंसान होगा जिसने इस कारनामे को अंजाम देने की हिम्मत की। वैसे तो हर आत्महत्या दर्दनाक होती है लेकिन आज हम आपको ऐसी खुदकुशी के बारे में बताने जा रहे है जिस को जान कर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। हम बात कर रहें है चिली की राजधानी सेंटिआगों की जहां शनिवार को एक युवक ने चिड़ियाघर में शेरों के बाड़ें में कूद कर सबको हैरान कर दिया। उस युवक के कूदने की देर ही थी की बाड़े में मौजूद सारे शेर और बाघ उस पर झपट पड़े। शेरों और बाघ ने मिलकर युवक पर इतना जोरदार हमला किया कि युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।
Image Source :https://i.ytimg.com/vi/vkFN7lPnu6E/
युवक को बाड़े में कूदते देख प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। उसको बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को दो शेरों को मार गिराना पड़ा। आपको बता दें कि युवक का नाम फ्रेंको लुई फाराडा रोमन है। हालांकि चिड़ियाघर के निदेशक का कहना है कि दो शेरों को मारने का पूरा काम प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। इस मामले पर उनका कहना था कि इन्सान की जान जानवरों से ज्यादा कीमती है। आपको बता दें कि पहले सुरक्षाकर्मी ने शेरों को इंजेक्शन देने की सोची थी लेकिन मौके पर इंजेक्शन ना मिलने के कारण शेरों को मारना पड़ा।
कहा जा रहा है कि फ्रेंको अकेले चिड़ियाघर आत्महत्या करने के इरादे से ही आया था। इसके शेरों के बाड़े में कूदने के बाद एक शेर उसे खींचता हुआ दूर ले गया तभी शेरनी ने भी उस पर हमला करना शुरु कर दिया। फिलहाल युवक बुरी तरह से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस वीडियो में देखें कैसे शेर और शेरनी ने युवक पर हमला किया
https://www.youtube.com/watch?v=vkFN7lPnu6E&feature=youtu.be