क्रिकेट हालांकि आज के दौर में सबसे फेमस खेल माना है, पर इसके रोचक तथ्यों के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। असल में जितना फेमस आज क्रिकेट का खेल है उतने ही ज्यादा रोचक तथ्य इसके साथ जुड़े हुए हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में जिन्हें आप शायद नहीं जानते होंगे।
बहुत कम लोग जानते हैं कि विश्व का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था और यह 4 दिन तक लगातार चला था। इसमें जीत ऑस्ट्रेलिया की हुई थी।
Image Source: http://s.ndtvimg.com/
1-आप शायद ही जानते होंगे कि क्रिकेट में पहली बार सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमेन ने मेलबर्न टेस्ट मैच में बनाई थी। इस सेंचुरी में उन्होंने 165 रन बनाये थे।
Image Source: http://img.patrika.com/
2-क्रिकेट में पहली बार डबल सेंचुरी लगाने का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया के बिली मुर्डोच के नाम है। उन्होंने 211 रन बना कर यह डबल सेंचुरी बनाई थी।
Image Source: https://upload.wikimedia.org
3-क्रिकेट में पहली जीत की बात करें तो पहली जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम रही। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात्र 45 रन से हराया था।
Image Source: http://st2.cricketcountry.com/
4-वर्ल्ड कप की बात करें तो सबसे पहला वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने 1975 में जीता था।
Image Source: https://upload.wikimedia.org/
5-सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 नवंबर 2015 को खेला गया था।