पूरी दुनिया में मशहूर हैं पाकिस्तान के ये मंदिर

-

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आज भले ही खटास आ गई हो, लेकिन बंटवारे से पहले दोनों देश मिलकर प्रेम से रहते थे। आज भारत में हर पाकिस्तानी को आतंकवादी और पाकिस्तान में हर हिंदुस्तानी को दुश्मन माना जाता है। भारत पर अंग्रेजों के शासन ने सारी काया पलट कर दी। सन् 1947 में भारत और पाकिस्तान को दो भागों में भले ही बांट दिया गया, लेकिन पाकिस्तान में आज भी भारत की कुछ निशानियां मौजूद हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदुओं के कुछ ऐसे मंदिर मौजूद हैं जो विश्व भर में मशहूर हैं।

आप को जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के कराची में 1500 साल पुराना हनुमान मंदिर मौजूद है। जिसकी वहां काफी मान्यता है।

07temple2Image Source :http://religious.jagranjunction.com/

सिर्फ हनुमान मंदिर ही नहीं बल्कि यहां के इस्लामाकोट में राम मंदिर भी बना हुआ है। जिसकी रम्यता देखने लायक है। इस मंदिर को लाल रंग में रंगा गया है।

1434806898panchmukhi-hanuman-temple-kImage Source :http://images.indiatvnews.com/

पाकिस्तान के पेशावर में एक गोरखनाथ का मंदिर है जो कि बंटवारे के बाद बंद कर दिया गया था। ये ऐतिहासिक मंदिर 160 साल पुराना और प्रसिद्ध है, लेकिन साल 2011 नवंबर में पेशावर हाईकोर्ट के आदेश पर इसे खोल दिया गया।

285395-peoplePHOTOEXPRESS-1320009843-260-640x480Image Source  :http://i1.tribune.com.pk/

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक शिव मंदिर भी मौजूद है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के कुछ साल बाद तक तो ये मंदिर ठीक हालत में था, लेकिन कुछ वक्त बाद यहां पर भक्तों की जमघट कम होने लगी। जिसके चलते ये मंदिर अब खंडर बन चुका है।

Shiva-Temple-PakistanImage Source :http://hindi.newsroompost.com/

बलूचिस्तान में भी काफी प्रसिद्ध हिंगलाज मंदिर मौजूद है जो कि काफी मशहूर माना जाता है, लेकिन यहां तक की तीर्थयात्रा को एक कड़ा इम्तिहान माना जाता है।

1434806485hinglaj-mata-temple-balochiImage Source :http://images.indiatvnews.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments