एक बार फिर बज उठा वर्ल्ड कप टी-20 का बिगुल और खत्म हुआ इंतजार… क्रिकेट लवर्स के लिए आ गया क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार, जो कि अगले साल मार्च से भारत में शुरू होने वाला है। आज आईसीसी ने मुंबई में आईसीसी वर्ल्ड टी-20 का कार्यक्रम लॉन्च कर दिया। इस मौके पर बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर समेत बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर समेत टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, अजिंक्ये रहाणे और शिखर धवन भी मौजूद रहे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए पूरे वर्ल्ड टी-20 के मुकाबलों का भी ऐलान कर दिया गया है। जिसमें सबसे अहम भारत और पाकिस्तान के बीच के मुकाबले की तारीख रही। लंबे अर्से से भारत और पाकिस्तान सीरीज़ का इंतज़ार कर रहे क्रिकेट प्रेमी अब वर्ल्ड टी-20 में 19 मार्च को धर्मशाला के क्रिकेट मैदान पर मैच देख पाएंगे।
Image Source: http://athavansports.com/
विश्व कप का फाइनल 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा, जबकि सेमीफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुंबई में खेले जाएंगे। आईसीसी द्वारा जारी विश्व कप के कार्यक्रम में चेन्नई को मेजबान के तौर पर नहीं रखा गया है। ऐसा एम. चिदम्बरम स्टेडियम के विवादास्पद स्टैंड को लेकर किया गया है। चेन्नई में हालांकि महिला टी-20 विश्व कप के मुकाबले होंगे, जिसका आयोजन पुरुषों के विश्व कप के साथ ही होगा।
विश्व कप के तहत कुल 58 मैच होंगे। इनमें से पुरुष वर्ग में 35 और महिला वर्ग में 23 मैच होंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होगा। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को सुपर-10 स्तर के लिए ग्रुप-2 में रखा गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ग्रुप-1 में रखा गया है।
Image Source: http://a2e04493f3f16dc73ca0de077a5dc5d7.lswcdn.net/
दोनों ग्रुपों में एक-एक टीमें सुपर-10 स्तर के लिए जुड़ेंगी, जिनका चयन क्वालीफाइंग के जरिए होगा। क्वालीफाइंग का आयोजन 8 से 13 मार्च के बीच नागपुर और धर्मशाला में होगा। क्वालीफाइंग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, ओमान और आयरलैंड को रखा गया है, जबकि ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, स्कॉटलैड, अफगानिस्तान और हांगकांग को रखा गया है। ग्रुप-ए से क्वालीफाई करने वाली टीम सुपर-10 के लिए ग्रुप-2 में शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रुप-बी से क्वालीफाई करने वाली टीम को ग्रुप-1 में जगह मिलेगी।
सुपर-10 का उद्घाटन मुकाबला 15 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। भारत को इसके बाद 19 मार्च को पाकिस्तान से धर्मशाला में, क्वालीफाइंग टीम से 23 मार्च को बेंगलुरू में और ऑस्ट्रेलिया के साथ 27 मार्च को मोहाली में भिड़ना है।
महिला एवं पुरुष टीमों के सेमीफाइनल दिल्ली और मुंबई में 30 व 31 मार्च को होंगे। मौजूदा चैंपियन श्रीलंका 17 मार्च को कोलकाता में क्वालीफाइंग टीम के साथ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
Image Source: http://www.weeklynepal.com/
दूसरी ओर महिला टूर्नामेंट में 2009 के विजेता इंग्लैंड को ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज, मेजबान भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। इंग्लैंड को अपना पहला मैच बेंगलुरू में 17 मार्च को बांग्लादेश के साथ खेलना है। उसके बाद उसे 22 मार्च को धर्मशाला में भारत, 24 मार्च को धर्मशाला में वेस्टइंडीज और 27 मार्च को चेन्नई में पाकिस्तान से भिड़ना है।
लगातार चौथी बार खिताब के लिए प्रयासरत ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। उसे अपना पहला मैच 18 मार्च को नागपुर में, 21 मार्च को नागपुर में, 24 मार्च को नई दिल्ली में और 27 मार्च को नई दिल्ली में खेलना है।
पुरुषों के टूर्नामेंट के लिए 56 लाख डॉलर का पुरस्कार रखा गया है। इसमें 2014 की तुलना में 86 फीसदी का इजाफा किया गया है। महिला टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि चार लाख डॉलर है। इसमें बीते संस्करण की तुलना में 122 फीसदी इजाफा हुआ है। मुंबई में विश्व कप के कार्यक्रम निर्धारण समारोह के दौरान विश्व कप ट्रॉफी मौजूद थी। यह ट्रॉफी 13 दिसंबर को स्कॉटलैंड रवाना हो जाएगी और नीसान ट्रॉफी टूर के तहत 11 देशों का भ्रमण करने के बाद 1 फरवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी।