मजदूर को खुदाई में मिला 11 करोड़ वर्ष पुराना डायनासोर, देखें तस्वीरें

-

आपने डायनासोर को सिर्फ तस्वीरों में ही देखा होगा, पर हाल ही में एक मजदूर ने 11 करोड़ वर्ष पहले के एक ऐसे डायनासोर को ढूंढ निकाला है जिसको आप आज भी देख सकते हैं। आपको यह खबर कुछ अटपटी लग रही होगी, पर यह सच है असल में खुदाई के दौरान एक मजदूर को कुछ ऐसा मिला जिसको देखने के लिए आज दुनिया भर से लोग आते हैं।

यह खबर है कनाडा की है। यहां के क्षेत्र अल्बर्टा की एक एनर्जी कंपनी के शॉन फंक नामक मजदूर को खुदाई के दौरान जमीन में अखरोट जैसी पसलियां दिखाई पड़ी थी जिसको निकालने के बाद सभी लोग हैरत में पड़ गए।

worker found 11 crore year old dinosaurimage source:

आपको हम बता दें कि यह घटना 2011 की है। कनाडा की एक कंपनी में कार्यरत शॉन फंक एक स्थान पर खुदाई कर रहें थे। उस समय शॉन फंक ने जमीन में अखरोट के जैसी कुछ पसलियों को देखा। शॉन फंक इसके बारे में नहीं जानते थे और न ही उन्होंने कभी इस प्रकार की चीजों को देखा था।

शॉन फंक ने जब इन चीजों को जमीन से बाहर निकाला तो इसकी जांच वैज्ञानिकों से कराई गई। जमीन से निकली इस चीज की जांच के बाद में वैज्ञानिक हैरान रह गए। असल में जमीन से निकला यह कंकाल “नॉडोसॉर” प्रजाति के एक डायनासोर था और यह करीब 11 करोड़ वर्ष पुराना था।

वैज्ञानिकों ने बताया कि जब यह जीवित होगा तब इसकी लंबाई करीब 18 फिट तथा वजन लगभग 1300 किलो का रहा होगा। डायनासोर के जमीन से मिले अवशेषों को जोड़कर अब “रॉयल टायरेल म्यूजियम” में रखा गया है। अब इसको देखने के लिए देश-विदेश से कई लोग आते हैं। इस डायनासोर का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि जब यह मरा होगा तो नदी में डूब गया होगा और फिर सागर में पहुंच गया होगा। अब इस डायनासोर के सभी अवशेषों को जोड़ कर म्यूजियम में रख दिया गया है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments