अपने देश की राजधानी में पानी की कमी को देखते हुए दिल्ली में पानी की पूर्ति करने का आश्वासन देने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल को पानी के असल हालात का पता तब लगा जब उन्होंने पानी की किल्लत से जूझती और पानी के लिए लड़ती महिलाओं की तस्वीर देखी। असल में दिल्ली के महिपालपुर इलाके में पानी की पाइप लाइन नहीं है। इसलिए यहां पर पानी की सप्लाई टैंकर से की जाती है।
बीते दिनों सुबह के समय जब पानी का टैंकर महिपालपुर इलाके में आया तो महिलाओं का एक समूह दूसरे समूह पर बाल्टी और अन्य सामानों से पहले पानी लेने के लिए प्रहार करने लगा और यही कहासुनी बाद में लड़ाई में बदल गई। आप भी देखें इस वीडियो में कि पानी के लिए परेशान महिलाएं किस तरह लड़ रही हैं। इसके साथ ही इन सब से यह बात भी जाहिर होती है कि जब देश की राजधानी में पानी को लेकर यह हाल है तो देश के अन्य हिस्सों की क्या स्थिती होगी।
Video Source:
केजरीवाल ने लिया ऐक्शन –
Image Source:
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो को देख कर तुरंत ट्वीट कर डाला और अपने मंत्री कपिल मिश्रा को वहां के हालात का मुआयना करके रिपोर्ट देने को कहा।