बहुत सी महिलाएं अपने बालों को लंबा करने के लिए कई प्रकार के उपाय करती हैं, पर यहां हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहें हैं जहां की महिलाओं के बाल 5 से 7 फुट के होते हैं वो भी स्वाभाविक रूप से, जी हां, यह सच है और आज हम आपको इस एकमात्र गांव के बारे में बता रहें हैं जहां की महिलाओं के बाल 5 से 7 फुट लंबे होते हैं। इस गांव का नाम “हुआंगलुओ” है जो की चीन के गुआंगशी प्रांत में स्थित है। इस गांव की महिलाओं के बाल काफी लंबे होते हैं यही इस गांव की खासियत है। इस गांव के लोग करीब 200 सालों से यहां रह रहें है, जिनमें 60 महिलाएं भी शामिल हैं। एक न्यूज़ पेपर के अनुसार “यह महिलाएं याओ जाति की हैं जो अपने काले, चमकीले और लंबे बालों के लिए पूरे चीन में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। इस गांव में सबसे छोटे बाल 3 फीट के हैं वहीं सबसे लंबे बाल 7 फीट के हैं।”, लंबे बालों की इस परंपरा को वर्तमान में पान जिफेंग नामक महिला जीवित रखें हुए हैं जो की वर्तमान में 51 वर्ष की हैं। पान नामक यह महिला इस गांव की महिलाओं के बाल लंबे होने के रहस्य को बताती हुई कहती हैं कि “जब कोई लड़की 18 साल की होती है तो हम उसके बाल काटते हैं, जिसका मतलब होता है कि वो जवान हो गई और शादी के लायक भी। उसके बाद फिर कभी उसके बाल नहीं काटे जा सकते।”, इस प्रकार से चीन के इस गांव की महिलाओं के बाल आम महिलाओं से कहीं ज्यादा लंबे होते हैं।