जुरासिक पार्क फिल्म की बात करें तो हर बच्चा बच्चा इसके विषय में जानता है। भले ही इसे हम सभी ने ना देखा हो पर फिल्मों की कहानियों से इसके बारे सभी लोग जान चुकें है कि काफी समय पहले ऐसा कोई जीव था जो आज के समय में विलुप्त हो चुका है। पर क्या आप जानते है कि इसके अंडे आज भी हमारे पास मौजूद है।
गुजरात में बालासिनोर को जुरासिक पार्क कहां जाता है, क्योंकि इस जगह पर डायनासोर के काफी अवशेष प्राप्त किए गये है, इन्ही में से एक अवशेष उस समय देखनें को मिला जब बालासिनोर रियासत की 42 वर्षीय राजकुमारी आलिया सुल्ताना बाबी इस गांव में घूमने के लिए निकली थी। तभी उनकी नजर एक मसाले को पीस रही युवती के पर पड़ी। जिसमें वो सिलबट्टे पर मसाले को रखकर उस पत्थर से पीस रही थी, अद्भुत से इस पत्थर को देख उसने तुरंत ही भांप लिया कि यह पत्थर कोई मामूली सी चीज नहीं है, जब इसकी जांच की गई तो नायाब सा दिखने वाला यह अद्भुत पत्थर डायनासोर का अंडा निकला। जो इस समय संग्राहलय में मौजूद है।
Image Source:
राजुकमारी बाबी के संग्रहालय में ऐसे कई दर्जनों अवशेष पड़े हुए है। जिसके कारण लोग इन्हें डायनासोर प्रिंसेस के नाम से भी जानते है। बाबी के पास मिले इस अंडे की बारे में जब रिसर्च की गई तो यह अंडा 7 करोड़ साल से 9 करोड़ साल तक पुराना माना गया है। जो टिटैनोसोरस प्रजाति का है। इस अंडे को एक बॉक्स में कपड़े से लपेटकर रख दिया गया है।