आमतौर पर देखा जाये तो देश की हर महिला अपने शरीर की हिफाजत करने के लिये कपड़े को महत्वपूर्ण स्थान देती है,खासकर ब्रेस्ट को समाज की नजर जिस तरह से महिला के इस अंग को लेकर गलत धारणा बनाती है इसपर कई बार हंगामा भी हो चुका है। इस मुद्दे को लेकर कई विवाद भी खड़े हुये है, खासकर तस्वीरों को लेकर जिनमें एक मां अपने बच्चे को दूध पिला रही होती है। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर डालने पर रोक लगाते हुये इन तस्वीरों को हटा दिया गया या फिर ऐसे अकाउंट को ही सस्पेंड कर दिया गया। जो इस प्रकार की तस्वीरों को डालते है।
पर इस तरह के यह नियम पुरुषों पर लागू नहीं है। वे बिना कमीज या बिना बनियान के, खुले सीने की अपनी तस्वीरें खुलेआम बेपरवाह होकर लगा सकते हैं। यह असमानता हर जगह है।
अमेरिका सहित कई देशों में महिलाओं को खुले ब्रेस्ट में सार्वजनिक जगहों पर दिखाना अपराध माना जाता है। ‘गो टॉपलेस’ के मुताबिक उताह में तो ब्रेस्ट दिखाना अवैध कार्य है। 2014 में विलीस नाम की इस महिला ने इंस्टाग्राम की सेंसरशिप पॉलिसी का विरोध करने के लिये टॉपलेस होकर पूरे न्यूयॉर्क शहर में घूमी थीं। और इसी तरह कई महिलाएं अपने विरोध को जताने के लिये भी सार्वजनिक स्थान पर खुले ब्रेस्ट को लेकर अपनी लड़ाई लड़ रही थी।
इन्ही के बीच मर्दों को चेलेज करने उतरी 27 साल की चेल्सिया कोविंगटन पिछले 3 साल से सार्वजनिक स्थान पर बिना ब्रेस्ट ढके ही लोगों के बीच आ रही हैं। उनका मानना है कि पुरुष बिना सीना ढके बेबाक सार्वजनिक स्थान पर घूमते हैं। तो फिर महिलाएं अपनी मर्जी से बिना तन ढके उन्हें भी घूमने फिरने की आजादी मिलनी चाहिये।
वॉशिंगटन, न्यू यॉर्क में, ये वो ऐसी जगहें है जहां पर महिलाओं को बिना ब्रेस्ट ढके सार्वजानिक जगहों पर घूमने की आजादी मिली हुई है। कोविंटन पिछले 3 साल से बिना ब्रेस्ट ढके कहीं पर भी खुले रूप से आती जाती रहती है और अपनी तस्वीरों को भी खुले आम साझा करती रहती है। इसके अलावा वो अपने अनुभवों को भी अपने ब्लॉग पेज पर शेयर करती है। महिला अधिकारों और लैंगिग समानता के लिए यह उनकी कोशिश का हिस्सा है।