हाल ही में पंजाब सरकार ने 6 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों का तबादला किया है। 2009 बैच की आईएएस सोनाली गिरी को अमृतसर का निगम कमिश्नर बनाया गया है। आईएएस सोनाली और उनके पति विपुल ने ‘स्वच्छ भारत टॉयलेट लोकेटर एप’ बनाई थी, जिसने बहुत सुर्खियां बटोरी थी।
जानिए इस एप के पीछे की कहानी-
दरअसल पिछले साल सोनाली को दिल्ली में एक मीटिंग में जाना था। इसी दौरान उन्हें वॉशरूम जाना था, लेकिन आस-पास एक भी वॉशरूम नहीं मिला। इस बात को जब उन्होंने अपने पति विपुल से शेयर किया तो उन्हें इस समस्या से निपटने के लिए एक ही रास्ता दिखाई दिया। फिर इस जोड़ी ने मिलकर ‘स्वच्छ भारत टॉयलट लोकेटर एप’ तैयार किया। इस एप में सारा डेटा लोड कर दिया और इस एप को अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने मंजूरी देकर पूरे देश में लागू कर दिया।
Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/
ये इस जोड़ी द्वारा बनाया गया दूसरा एप है। इससे पहले इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘आई वोट मोबाइल एप’ बनाया था। जिस पर इन्हें इनोवेटिव सेक्शन में चुनाव आयोग ने नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
जानिए स्वच्छ भारत टॉयलेट लोकेटर एप के बारे में-
Image Source :http://cdn.ndtv.com/
इस एप के जरिए आप नजदीकी पब्लिक टॉयलेट की लोकेशन पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आपको रेटिंग की मदद से ये भी पता चल जाएगा कि ये टॉयलेट गंदे और टूटे-फूटे तो नहीं हैं? इस एप में रेटिंग पब्लिक ही करेगी। इस एप के बारे में सोनाली का कहना है कि शॉपिंग मॉल सेंटर ढूंढ़ने के एप तो बहुत सारे हैं, लेकिन इतनी जरूरी आवश्यकता से जुड़ा एप कहीं नहीं है। इसलिए हमारे दिमाग में इसको बनाने का आइडिया आया था। सोनाली के पति विपुल ने बताया कि इस एप को उन्होंने म्युनिसिपल सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ बनाया है और इस एप में पंजाब के 600 से ज्यादा टॉयलेट की लोकेशन का डेटा लोड किया है।