ऐसे तो आए दिन दुनिया में कई तरह की अजीबो गरीब चीजें होती ही रहती हैं, लेकिन बेंगलुरु का यह केस जरा हटके है। खबर यह है कि एक 60 वर्षीय महिला ने इंदिरानगर थाने में सैलून के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि सैलून वाले ने उनके बालों को बर्बाद करके रख दिए और अब जबरन पैसे वसूल करने की धमकी दे रहे है।
Image Source :http://s3.scoopwhoop.com/
दरअसल, यह मामला एचएसआर की निवासी रत्ना कुमारी की है जिन्होंने पिछले साल इंदिरानगर के बॉडीक्राफ्ट नाम के सैलून गईं और वहां उन्हें यह सलाह दी गई कि आप बालों में उपचार करवाएंगी तो उनके बाल हमेशा के लिए स्ट्रेट और साफ्ट हो जाएंगे।
रत्ना ने बताया कि इस उपचार के दौरान उन्हें कई बार सैलून आना पड़ता था और घंटो सैलून में बैठना पड़ता था, इसके अलावा कई तरह के महंगे शैंम्पू और कंडीशनर भी खरीदने पड़े, जिससे बालों पर जरा सा भी फर्क ना पड़ा। रत्ना ने यह भी कहा कि इस उपचार के दौरान ना ही चिकित्सक और ना ही सैलून के मालिक किसी ने भी उन्हें यह नहीं बताया था कि यह उपचार अस्थायी होगा।
वहीं दूसरी तरफ बॉडीक्राफ्ट के मालिक सुशील कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात के बारे में पहले ही बता दिया गया था कि यह एक अस्थायी समाधान है और जैसे जैसे नए बाल आने लगेंगे इसका असर धीरे धीरे बालों से खत्म होता रहेगा। लेकिन उस समय रत्ना ने ऐसा कुछ नहीं सोचा और सीधे उपचार के लिए हामि भर दी।