इस सुविधा से बिना कोई खर्च किए इस्तेमाल कर सकेंगे इंटरनेट

-

अब तक मोबाइल में इंटरनेट होने पर ही आप अपने फोन के सभी एप्लीकेशन यूज कर पाते थे। इंटरनेट ख़त्म होने के बाद आप परेशानी उठाने के लिए मजबूर होते थे। यह परेशानी उस वक्त सबसे ज्यादा बढ़ जाती थी जब नैविगेशन की मदद से आप कोई रास्ता ढूंढ़ रहे हो, लेकिन अब आपको इस प्रकार से कभी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि गूगल मैप ने भारत में अब इस दिक्कत का हल निकाल दिया है।

offline mapImage Source: http://cdn.redmondpie.com/

असल में गूगल मैप्स ने अब भारत में इसके ऑफलाइन फीचर पेश कर दिए हैं। जिनमें इलाके के नक्शे के अलावा आपको टर्न बाय टर्न वाइस नैविगेशन भी ऑफलाइन मिल जाएगा। आपको जहां जाना है आप वहां का पूरा मैप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कुल मिलाकर आपका इंटरनेट ख़त्म होने पर आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। गूगल मैप की इस सुविधा से आप जहां जा रहे हैं वहां की लोकेशन भी सर्च कर सकते हैं। साथ ही उस जगह से जुड़ी जानकारियां, रेटिंग्स आदि भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के चेक कर सकते हैं। पिछले हफ्ते से इस सुविधा का ग्लोबल रोल आउट शुरू हुआ है। पहले यह एंड्रायड पर गूगल मैप के लेटेस्ट वर्जन पर आएगा और फिर जल्द ही आईओएस पर भी आएगा।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments