कोंकणा सेन शर्मा और जिम्मी शेरगिल बॉलीवुड के दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने हिन्दी सिनेमा को अपने अभिनय से सजाया है। इन दोनों ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में अनेकों प्रकार के किरदार निभाए हैं। अपने अभिनय के दम पर बहुत ही कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। आज इन्हीं दोनों कलाकारों का जन्मदिन है, जिसे यह दोनों अपने दोस्तों के साथ मना रहे हैं।
किरदार मुख्य अभिनेता का हो या फिर सहायक अभिनेता का, बॉलीवुड में जिम्मी शेरगिल हर किरदार को संजीदगी से निभाने के लिए जाने जाते हैं। जिम्मी शेरगिल का जन्म 3 दिसंबर 1970 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। शेरगिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1996 में आई क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्म ‘माचिस’ से की थी। यह फिल्म पंजाब के आतंकवाद पर आधारित थी, लेकिन उन्हें पहचान ‘मोहब्बतें’ फिल्म से मिली। इसके बाद जिम्मी ने ‘मेरे यार की शादी है’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘यहां’, ‘ए वेडनसडे’, ‘तन्नु वेड्स मन्नु’, ‘बुलेट राजा’, ‘फगली’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। जिम्मी ने बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है।
Image Source: https://c2.staticflickr.com
वहीं, कोंकणा सेन शर्मा का जन्म 3 दिसम्बर 1979 को दिल्ली में हुआ था। कोंकणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 1983 में आई फिल्म ‘इंदिरा’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने बतौर एक बाल कलाकार अभिनय किया था। उन्होंने बतौर एक अभिनेत्री अपने करियर की शुरूआत बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ से की। जिसके बाद उन्होंने इंद्रा, पिकनिक, तितली, अतिथि कब जाओगे, पेज 3, मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, ओमकारा, ट्रैफिक सिग्नल, लागा चुनरी में दाग, लाइफ इन अ मेट्रो, दिल कबड्डी, वेकअप सिड, एक थी डायन आदि फिल्मों में काम किया।