हैप्पी बर्थ डे सुशांत सिंह राजपूत

-

सुशांत सिंह राजपूत एक ऐसा नाम है जिसने अपने करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से करते हुए आज कामयाबी के उस शिखर को पा लिया है जिसे पाने का सपना हर उस इंसान का होता है जो थियेटर से जुड़ा हो। सुशांत ने अपने इस सपने को पाने के लिए बहुत मेहनत की। सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। सुशांत बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छे थे।

sushan-singh-rajputImage Source: http://media2.intoday.in/

सुशांत के बारे में यूं तो हजारों बातें कही जाती हैं, पर क्या आप ये जानते हैं कि सुशांत किसी समय मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र भी रह चुके हैं। इतना ही नहीं सुशांत ने कॉमनवेल्थ खेलों में भी परफॉर्म किया हुआ है। सुशांत के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वो केवल एक बैकअप डांसर के रूप में जाने जाते थे, पर धीरे-धीरे उनके करियर ने एक नया रुख ले लिया। जिसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के एक टीवी शो से की, लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने अपनी जगह जी टीवी के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से बनायी। इसके बाद तो मानों उनका पूरा जीवन ही बदल गया। इस शो ने उन्हें इतनी शोहरत दिलायी कि इसके बाद उन्हें फिल्मों तक के ऑफर आने लगे। पवित्र रिश्ता सुशांत के लिए बहुत ही खास शो रहा। इस शो से ही उन्हें उनकी होने वाली ला
फ पार्टनर अंकिता भी मिलीं।

sushantsingh1Image Source: http://images.jagran.com/

सुशांत ने बॉलीवुड में ‘काय पो चे’ नामक फिल्म से कदम रखा। इस फिल्म में लोगों ने उनकी अदाकारी को बहुत पसंद किया। सुशांत का कोई भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। इसी कारण बॉलीवुड में एक समय ऐसा भी आया था जब कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। इस बात का एक उदाहरण आप ‘शुद्ध देसी रोमांस’ को ले सकते हैं। इस फिल्म में सुशांत के साथ काम करने के लिए कोई भी अभिनेत्री तैयार नहीं थी। जिसके बाद काफी अभिनेत्रियों से बात कर के अन्त में परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म के लिए साइन किया गया। वहीं, आज सुशांत ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments