हवाई के कीपू वॉटरफॉल में एक पूल है जिसे डेथ पूल कहा जाता है। हालांकि ये जगह देखने में बेहद खूबसूरत है और यहां पर मौजूद पूल इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देता है। इस पूल में कई टूरिस्ट स्वीमिंग करने आते हैं। अब आपको बता दें कि इस पूल को डेथ पूल क्यों कहा जाता है। दरअसल बीते दिनों जब टूरिस्ट स्वीमिंग कर रहे थे तब कुछ देर तो पानी सामान्य था, लेकिन देखते ही देखते पानी का स्तर बढ़ता ही गया। ऐसा लग रहा था मानों ये पानी लोगों को अपने अंदर समा लेगा। काफी मशक्कत के बाद उन्हें निकाला गया।
Video Source:
इस पूल में 3 युवकों ने भी अपनी किस्मत आजमाई। वो इस पूल में कूद तो गए, लेकिन उनके लिए बाहर निकलना दूभर हो गया। उन तीनों का आखिर में क्या हुआ उसे जानने के लिए देखें यह वीडियो। इस तरह कई बार हुई घटनाओं के कारण ही इस पूल को डेथ पूल कहा जाने लगा।

