आज के दौर में काफी डिजिलाइजेशन हुआ है और होना भी चाहिए क्योंकि इससे हर व्यक्ति को सुविधा मिलती है, आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग काफी किया जा रहा है बच्चे की स्कूल फीस से लेकर बाजार की शॉपिंग तक हर जगह ऑनलाइन पेमेंट ही किया जा रहा है, पर इस ऑनलाइन पेमेंट करते समय कभी-कभी आपसे छोटी सी भी गलती हो जाती है तो आपका पैसा किसी अन्य के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है और इस प्रकार के काफी केस देखने को मिल भी रहें हैं, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहें हैं जिससे कभी आपके साथ ऐसा होने पर आप अपना पैसा आसानी से वापस पा सकते हैं, आइये जानते हैं कि कैसे हम आसानी से पा सकते हैं अपना पैसा।
Image Source:
क्या करें यदि गलती से पैसे अन्य के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएं तो –
यदि आपकी गलती से आपके पैसे इसी अन्य व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं तो आप परेशान न होए और अपने बैंक में जाइये, वहां पर बैंकर आपसे कुछ जरुरी डिटेल मांगेगा और जिस अकाउंट में आपसे गलती से पैसे गए हैं उस अकाउंट होल्डर से आपके पैसे निकालने के लिए अनुमति लेगा यदि वह व्यक्ति आपके पैसे निकालने के लिए अनुमति देता है तो सही है अन्यथा आप उसके विरुद्ध कोर्ट में भी जा सकते हैं। RBI ने इस बारे में अपनी गाइडलाइन जारी की हुई है उसके अनुसार ” लाभार्थी के खाते की सही जानकारी देना अकाउंट लिंक करने वाले की जिम्मेदारी है। अगर, आपके अकाउंट नबंर में लिखने में कोई गलती होती है, तो बैंक जिम्मेदार नहीं होगा। Guidelines के मुताबिक, Beneficiary की मंजूरी के बिना आपका पैसा वापस पाना संभव नहीं है। बिना सहमती के आपके पैसे कोई नहीं ले पाएगा।”