कभी-कभी इस प्रकार की घटनाएं घट जाती है, जिनको जानकर लोगों को हैरानी होती है, हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही घटना लेकर आएं है जिसको जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह घटना बिहार के बख्तियारपुर से सामने आई है। हम आपको बता दें कि इस घटना के बाद काफी लोग हैरान हैं। असल में हुआ यह है कि बख्तियारपुर फोरलेन बाईपास के पेट्रोल पंप पर लोगों ने काफी हंगामा किया। लोगों ने कहा कि हमें पेट्रोल के स्थान पर यहां से पानी दे दिया गया। लोगों ने हंगामा करते हुए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से मारपीट की तथा पंप के मालिक पर भी पैसे वापस करने का दवाब बनाया। इस प्रकार की घटना घटने से यहां पुलिस भी पहुंची तथा लोगों को किसी प्रकार से शांत कराया।
image soure:
बताया जाता है कि लता सिन्हा नामक एक महिला ने कुछ समय पहले अपनी गाड़ी में 500 रूपए का पेट्रोल डलवाया था, पर गाड़ी कुछ दूर चल कर रूक गई। जब लता वापिस पेट्रोल पंप पर गई तब उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से करीब 2 दर्जन लोग इकट्ठा हैं और पेट्रोल के स्थान पर पानी देने के एवज में अपने पैसे लेने के लिए हंगामा कर रहें हैं। इस हंगामें के बीच सीओ भी पुलिस के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और पंप की चेकिंग कराई। पंप की जांच में पुलिस को पेट्रोल के स्थान पर पानी निकलता हुआ ही दिखाई पड़ा। पुलिस ने एसडीएम से बात कर पंप को सील कर दिया है। दूसरी ओर पेट्रोल पंप के मालिक अनिल कुमार कहते हैं कि पेट्रोल जिस टैंकर में आया था, शायद उसके ड्राइवर ने ही उसमें कैमिकल मिला दिया होगा। एचपीसीएल के सेल्स अधिकारी सूरज रंजन ने इस बारे में बताया कि जिस टैंकर में पेट्रोल लाया गया था असल में उसमें एथेनौल भी था। पेट्रोल पंप की टंकी में पेट्रोल डालने के बाद एथेनौल ऊपर आ गया होगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पेट्रोल में पानी तथा एथेनौल की मात्रा मिली है। इस प्रकार से बिहार के इस पेट्रोल पंप से अचानक पानी निकलने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।