भारत में अनेक ऐसे स्थान हैं जहां के बारे में लोगों को जानकर आश्चर्य होता है, असल में इन स्थानों पर घटने वाली घटनाएं कुछ इस प्रकार की होती हैं कि लोग इन घटनाओं को देख कर चकित हो जाते हैं। इन स्थानों के अंतर्गत भारत में कई ऐसे मंदिर भी आते हैं जिनमें घटित घटनाएं काफी रोचकता से भरी हुई हैं, इन मंदिरों में लोग अपनी कामनाओं की पूर्ति के लिए आते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां “पानी के बुलबुले” लोगों की मुराद और मनोकामनाओं को पूरा करते हैं, आइये जानते हैं इन “पानी के बुलबुलो” का असल रहस्य।
Image Source:
लोगों की कामनाओं को पानी के बुलबुलों द्वारा पूरी कराने वाला यह स्थान उत्तरप्रदेश के “प्रतापगढ़” में स्थित है। असल में यह एक शिव मंदिर है और यह मंदिर पीलीखेड़ा ग्राम पंचायत में बना है, वर्तमान में लोग इस मंदिर को “बुलबुले महादेव” के नाम से जानते हैं। इस मंदिर के बारे में लोगों की मान्यता है कि यहां पर सच्चे मन मांगी गई मुराद हमेशा पूरी होती है और बहुत से लोग इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर में आपको यह खास बात दिखाई देगी कि यदि किसी की कामना इस मंदिर में पूरी नहीं होती है तो शिवलिंग के चारों और बहने वाले जल से बुलबुले उठने लगते हैं। यह सब इस मंदिर में कई सालों से चल रहा है जिसके कारण यहां पर बहुत से लोग दर्शन करने आने लगें हैं और यह आस्था का केंद्र बन गया है।