भारत में कई ऐसे स्थान हैं जहां का पानी सर्दी के मौसम में भी गर्म ही रहता है, पर आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे स्थान के बारे में जो भारत का नहीं है तथा यहां के पानी में स्नान करने से आपकी कई बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। जी हां, आज हम आपको बता रहें हैं भारत के अलावा एक अन्य देश के एक ऐसे स्थान के बारे में जहां का पानी सर्दियों के मौसम में भी गर्म निकलता है और बहुत से लोग यहां स्नान करने के लिए आते हैं, क्योंकि लोगों में इस स्थान के बारे में ऐसी मान्यता है कि यहां पर स्नान करने से शरीर की कई बीमारियां सही हो जाती हैं, आइए जानते हैं इस स्थान के बारे में।
Image Source:
वर्ष भर गर्म पानी वाला यह स्थान “दक्षिणी ग्रीनलैंड में कुजआल्के स्थित उनारटोक आइलैंड” पर है। यह ग्रीनलैंड का एकमात्र ऐसा स्थान है जहां पर गर्म पानी निकलता है, इसलिए इस स्थान पर बहुत से लोग अपने परिवार के साथ स्नान के लिए आते हैं। यह स्थान ग्रीनलैंड के क्वोरटोक और नानोरटालिक शहर के बीच में स्थित हैं, इस स्थान के साथ में यह लोकमान्यता भी जुड़ी हुई है कि इस स्थान के पानी से स्नान करने पर कई प्रकार की शारीरिक बीमारियां सही हो जाती हैं। इस स्थान को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए यहां पर लोगों को गाड़ियां लाने की मनाही है, इसलिए गाड़ी से उतरकर लोगों को इस स्थान तक आने के लिए नाव का ही सहारा लेना होता है। खैर, ग्रीनलैंड के लोगों के लिए भले ही यह एक अजूबा हो पर भारत में इस प्रकार के कई स्थान हैं, जिनमें वर्ष भर गर्म पानी ही निकलता रहता है।