आजकल खबरों में बने रहने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बेतहाशा दौलत लुटा देता है, तो कोई अंतरिक्ष में शादी करके उन पलों को यादगार बनाने में लगा रहता है। कुछ ऐसा ही हुआ गरियाबंद नाम के जिले में जहां हाल ही में एक शादी हुई है। आप शायद यकीन ना करें, लेकिन यह शादी इन दिनों सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने का कारण है दूल्हे का बारात लेकर बैलगाड़ी में जाना।
यह बात आपको आश्चर्य में जरूर डाल रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह से सच्ची खबर है। आज के इस युग में ऐसा करने का अर्थ है कि अपने रिश्तेदार और समाज से हटकर एक अलग लीक पर जाना, लेकिन गरियाबंद जिले के परसदा जोशी गांव में रहने वाले डिगेश्वर ने बैलगाड़ी से बारात ले जाकर अपनी शादी को खबरों में ला दिया।
Image Source:
इस शादी में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरी पांच बैलगाड़ियां सज धज कर निकली थीं। बारातियों को दस किलोमीटर दूर जाना था और पूरे रास्ते सारे बाराती नाचते गाते गए और ऐसे में डिगेश्वर भी काफी खुश नजर आए। उनसे जब उनकी खुशी का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह चलन मैंने इसलिए शुरू किया है ताकि जिनके पास पैसों की कमी हो और वह फिजूलखर्ची से बचना चाहते हैं वह इस तरह बारात ले जाकर अपनी शादी कर सकते हैं। डिगेश्वर के इस फैसले में उनकी पत्नी दामिनी ने भी उनका साथ दिया। बता दें कि डिगेश्वर भले ही गांव में रह रहे हो, लेकिन उन्होंने राजनीतिक विज्ञान विषय से एमए किया हुआ है।
Video Source:
जैसा कि आप भी वीडियो में देख रहे हैं कि डिगवेश्वर कितने खुश नजर आ रहे हैं। उनके माता-पिता को भी उनके इस फैसले पर गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि ऐसा करके उनके बेटे ने गांव की पुरानी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखने की कोशिश की है।