वैम्पायर की बहुत सी कहानियां आज के समय में प्रचलित है और इसके जीवन के ऊपर कई फिल्में भी बन चुकी है पर क्या आपने कभी किसी असली वैम्पायर को देखा है, यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको मिलवा रहें हैं एक असली वैम्पायर बॉय से, जो की अन्य वैम्पायरों की तरह ही खून पीता है। तो आइये जानते हैं इस वैम्पायर बॉय को और इसके जीवन को।
 Image Source:
Image Source:
डार्कनेस व्लाड टेप्स नामक यह एक 25 साल का लड़का है। जिसकी सारी हरकतें वैम्पायरों जैसी ही है, यह ताबूत में सोता है और खून को पीता है। असल में यह एक वैंपायर ही है और यह लड़का अब अपने सामान अधिकारों की मांग कर रहा है, वह चाहता है कि लोग उसके साथ में भी सामानता का व्यवहार करें। डार्कनेस व्लाड टेप्स ने अब अपना नाम बदलवा कर डीड पूल कर लिया है। पिछले 13 सालों से यह लड़का ताबूत में ही सोता है और वैम्पायरों जैसी ही हरकते करता है। वैम्पायर, इंसानी खून के प्यासे होते हैं पर इस लड़के को इंसानी खून से दूर रखा गया है और इसको पीने के लिए जानवरों का खून दिया जाता है। इस लड़के का कहना है कि जिस प्रकार से फिल्मों में दिखाये जाने वाले वैम्पायरों को सूरज की रोशनी और लहसुन से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उस प्रकार से इस लड़के को नहीं पड़ता है।
 Image Source:
Image Source:
कुछ लोगों का कहना है कि इस लड़के पर सोफी लंकास्टर नामक एक लड़की का साया है, इस लड़की की मात्र 20 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी। इस बारे में व्लाड टेप्स का कहना है कि “मुझ पर सोफी का साया है। जिसकी 20 साल की उम्र में साल 2007 में हत्या कर दी गई थी।” यह लड़का चाहता है कि उसके साथ भी आम लोगों जैसा व्यवहार किया जाए। वह इस बारे में कहता है कि ” मेरे साथ लोग बदतमीजियां करते हैं। मेरे साथ पब में लोगों ने दुर्व्यवहार किया। लोग मेरी लाइफस्टाइल के बारे में सवाल करते है। आखिर मुझे मेरी जिंदगी क्यों नहीं जीने दी जा रही। मान लिया कि मैं वैंपायर हूं, पर मेरे साथ भी बाकी इंसानों जैसा ही सुलूक किया जाए।”
