इस बात से हर कोई अवगत है कि ऊंची इमारतों के लिए लिफ्ट का निर्माण किया जाता है। ताकि कम समय और कम मेहनत में ऊंची मंजिल तक पहुंचा जा सके। जिसके चलते हर उम्र का व्यक्ति लिफ्ट में जाना पसंद करता है। अब चाहें वो मेट्रो की लिफ्ट हो या फिर किसी होटल की, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी लिफ्ट दिखाने जा रहे है जिसको देख कर आप शायद ही उसमें चढ़ना पसंद करें। अगर सीधे शब्दों में बात करें तो उस पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
1. बैलोंग एलिवेटर (चीन)- आपको बता दें कि ये सबसे खतरनाक लिफ्टों में से एक मानी जाती है। ये लिफ्ट 1070 फुट ऊंची जाती है इतनी दूरी को ये मात्र 2 मिनट में तय करती है। इस लिफ्ट को बनाने की लागत 125 करोड़ आई थी और इसे बनाने में 3 साल लग गए थे।
Image Source:
2. सेंट लुइस गेटवे आर्क (अमेरिका)- ये लिफ्ट अपने आप में एक खास मानी जाती है क्योंकि आमतौर पर लिफ्ट बहार होती है, लेकिन इसमें लिफ्ट अंदर बनी हुई है। इस लिफ्ट की लंबाई लगभग 530 फुट है।
Image Source:
3. स्काईव्यू एलिवेटर (स्वीडन)- इस लिफ्ट को इमारत के बाहरी हिस्से में बनाया गया है। इसकी भी ऊंचाई लगभग 430 फुट है।
Image Source:
4. एक्वाडोम (जर्मनी)- ये जर्मनी की सबसे आकर्षक लिफ्ट मानी जाती है क्योंकि ये ग्लास के अंदर बनी हुई है। ये लिफ्ट टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र है।