अगर आप कहीं घूमने जाएं तो वहां रुकने के लिए सबसे पहले होटल ही खोजते हैं। दुनिया में तो कई तरह के होटल मौजूद हैं, लेकिन क्या आप कभी किसी ऐसे होटल में रुके हैं जो समुद्र के नीचे हो। जी हां इस दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां ऐसे होटल मौजूद हैं जो समुंद्र के नीचे हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसे होटल तो बस देखने के लिए ही होंगे तो ऐसा नहीं है। अगर आप कुछ दिन वहां रुकना चाहते हैं तो आप वहां रुक भी सकते हैं तथा समुंद्र की खूबसूरत दुनिया को देख कर उसका आनन्द ले सकते हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही होटलों के बारे में-
1. चीन का द शिमाओ वंडरलैंड होटल
द शिमाओ वंडरलैंड चीन के सुन्दर होटलों में गिना जाता है। इस होटल को चीन के ज्यादातर लोग गुफा होटल के नाम से भी पुकारते हैं। ये होटल सोंगजियांग शहर में थियानमेंशन पहाड़ों के बीच में बनाया गया है। ये होटल पानी के 100 मीटर अंदर बना हुआ है तथा पूरे होटल में कुल 380 कमरे हैं जो कि 19 मंजिले में बने हुए हैं। अगर बात करें इस होटल को बनाने वाले की तो इसे ब्रिटेन की एक डिजाइनिंग फर्म जिसका नाम एटकिन्स है उसने डिजाइन किया है।
Image Source: http://cdn5.universeofluxury.com/
2. दुबई का क्रिसेंट हाइड्रेपोलिस होटल
दुबई वैसे तो काफी सुन्दर माना जाता है, लेकिन दुबई के क्रिसेंट हाइड्रेपोलिस होटल का यहां अपना ही स्थान है। यह सबसे मशहूर अंडरवाटर होटलों में से एक है। दुनिया की जानी-मानी हस्तियां हों या शाही परिवार के लोग सभी कभी ना कभी इस होटल में जरूर रहने आते हैं। इस होटल के सारे कमरे ग्लास के बने हुए है जिस के कारण आप कहीं पर भी बैठ कर समुद्र के अंदर की मछलियों को देख सकते हैं।
Image Source: http://2.bp.blogspot.com/
3. मालदीव का हुवाफेन फुशी होटल
मालदीव का यह होटल भी समुंद्र के अंदर है। इस होटल की खासियत की बात करें तो इस होटल को इस तरह से बनाया गया है कि यह समुंद्र के अंदर भी बहुत अच्छा लगता है। इस होटल का बाहरी हिस्सा भी बहुत सुन्दर तरीके से बनाया गया है। अगर आप स्पा लेना चाहते हैं तो इस होटल में उसकी भी व्यवस्था की गई है। साथ ही यहां इनडोर स्टेडियम का भी निर्माण किया गया है।
Image Source: http://backoffice.abodeparadise.com/
4. फिजी का पोजेडॉन अंडरवाटर होटल
फिजी का यह होटल अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। इस होटल को समुंद्र के अन्दर पांच हजार एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है। वैसे अगर आप इस होटल में रहने का सोच रहे है तो आपको बता दें कि इस होटल में एक दिन के लिए ठहरने का खर्चा लगभग 15 हजार डॉलर के आस-पास है।
Image Source: http://vilagutazomagazin.hu/
5. अफ्रीका का मान्टा रिजॉर्ट
ये रिजॉर्ट समुंद्र के 13 फीट अंदर बनाया गया है। इस होटल के कमरे ज्यादा बड़े नहीं हैं, लेकिन उनमें रहने के लिए हर तरह की सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया है। अगर आप एक रात के लिए इस होटल में रुकना चाहते हैं तो आपको बात दें इस होटल में एक रात रुकने का खर्च ज्यादा नहीं है। इस होटल के हर कमरे से समुंद्र के अन्दर का बहुत ही सुन्दर नजारा देखने को मिलता है।