विश्वभर में डब्लूडब्लूई के फैंस की संख्या बेहद अधिक है। इस फाइट के फॉर्मेट को सभी आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं। युवाओं के साथ ही इस फाइट फॉर्मेट को बच्चे भी पसंद करते हैं। अब डब्लूडब्लूई रेसलमेनिया 32 लेकर आ चुका है। इस फाइट में लोगों को कुछ नए बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस बार फाइट में डब्लूडब्लूई के स्टार रेसलर जॉन सीना अपनी चोट के कारण शामिल नहीं हो पाएंगे। इस वजह से अब अंडरटेकर को किसी और रेसलर से फाइट करनी होगी।
डब्लूडब्लूई इन दिनों फाइट का फॉर्मेट रेसलमेनिया 32 लेकर आया है। डब्लूडब्लूई की ओर से इस फाइट को दुनियाभर के चुनिंदा देशों में संपन्न किया जा रहा है। बीते दिनों यह फाइट दिल्ली में आयोजित की गई थी। इसमें भारत के एक रेसलर को भी शामिल किया गया था। अब रेसलमेनिया के नए इवेंट के लिए सभी रेसलर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस इवेंट में डब्लूडब्लूई के स्टार जॉन सीना और अंडरटेकर की फाइट को निर्धारित किया गया था, लेकिन जॉन सीना अपनी चोट को लेकर परेशान हैं और वह अभी अपने इलाज में ही व्यस्त हैं। इस कारण अब इस फाइट फॉर्मेट में जॉन सीना शामिल नहीं हो सकेंगे। जिसके चलते अंडरटेकर को किसी अन्य रेसलर के साथ फाइट करनी पड़ेगी। इसके लिए डब्लूडब्लूई की ओर से पांच ऑप्शन पर विचार किया जा सकता है। आपको बता दें कि पूर्व में डब्लूडब्लूई के लोकप्रिय रहे रेसलर द रॉक रेसलमेनिया 32 में वापसी कर रहे हैं। द रॉक ऐसे रेसलर हैं जिन्हें लोग आज भी बेहद चाहते हैं। इन दोनों को एक साथ रिंग में देखना पुराने जमाने में देखी गई फाइट की याद दिला देगा। फिलहाल अंडरटेकर के साथ किस रेसलर की फाइट होगी इसका डब्लूडब्लूई ने निर्धारण नहीं किया है। इसलिए हम बता रहे हैं कि इस फाइट में किन रेसलरों पर विचार किया जा सकता है।
Image Source: http://images.jagran.com/
1 द रॉक और अंडरटेकर
2 केविन और अंडरटेकर
3 शिनसुके नाकामूरा
4 रोमर रेगंस और अंडरटेकर
5 ब्रॉन स्ट्रोमन