आपने अक्सर किन्नरों को किसी के अच्छे काम में नाचते गाते ही देखा होगा, लेकिन ओडीशा देश का पहला ऐसा राज्य है, जो किन्नरों को जेल के एक खास काम के लिए नियुक्त करने वाला है। सर्वोच्च न्यायालय के मुताबिक किन्नरों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अब से ओडीशा में किन्नर जेल की सुरक्षा करते हुए नजर आएंगे। जी हां ओडीशा सरकार ने यह काम किन्नरों को सौंप दिया है, इसके लिए उन्हें कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से चयन किया जाएगा। इसी के साथ उन्हें लिखित परीक्षा को भी पास करना होगा। जेल के आईजी ने मुताबिक ओडीशा में कम से कम 90 जेल हैं, जिनमें 250 वॉर्डन पद खाली हैं। अब इन पदों पर ट्रांसजेंडर भी आवेदन कर सकते हैं।
Image Source:
ओडीशा में कम से कम बीस हजार से भी अधिक किन्नर रहते हैं, जिनमें से दो से ढाई हजार तक पढ़े लिखे हैं। किन्नरों ने सरकार के इस कदम का आदर किया और इसकी सराहना भी की।