आपको यह पढ़कर जरूर अजीब लगा होगा पर यह सच है कि अपने देश में एक ऐसी भी जगह है जहां पर ट्रेन को जंजीर से बांध कर रखा जाता है। बहुत से लोगों के मन में ऐसा करने के पीछे एक ही विचार आया होगा कि ऐसा ट्रेन को चोरी से बचाने के लिए किया जाता होगा, पर यह सच नहीं है। असल में ट्रेन को जंजीर से इसलिए बांधा जाता है ताकि किसी भी प्रकार के बड़े हादसे से बचाया जा सकें। आइये अब आपको बताते हैं उस रेलवे स्टेशन के बारे में जहां ट्रेन को जंजीर से बांध कर रखा जाता है।
Image Source:
राजस्थान का बाड़मेड स्टेशन अपने देश का एक ऐसा स्टेशन है जहां पर रेल को जंजीर से बांध कर रखा जाता है और इसका कारण है इस स्टेशन का ढलावदार होना। इस स्टेशन का रेलवे ट्रेक इतना ढलावदार है कि पहले भी कई बार यहां पर ट्रेन नीचे की और अपने आप दौड़ने लगी थी और इस प्रकार की 3 बड़ी घटनाएं पिछले 3 साल में इस रेलवे स्टेशन पर घट चुकी हैं। वर्तमान में इस प्रकार की कोई घटनाएं न हो इसलिए रेलवे ने एक नए ट्रेक का निर्माण किया है परंतु यहां पर भी ट्रेन को रुकाने से पहले लोको पायलट को ट्रेन को ब्रेक लगाने होते हैं और ट्रेन को खड़ी करने के बाद में इसको जंजीर से बंधा जाता है। इससे पहले जो 3 घटनाएं यहां ढलाव के कारण घटी थी उनमें करीब 1 दर्जन अधिकारियों और रेलवे कर्मियों की नौकरी चली गई थी। वर्तमान में यहां के कर्मचारियों को यह जंजीर वाला तरीका सबसे अच्छा लगा इसलिए ये लोग अब ट्रेन को यहां खड़ी करने के बाद में उसके पहियों को जंजीर से बांध देते हैं और उसके आगे लकड़ी का गुटका भी लगा देते हैं।