ये हैं भारत की टॉप गन, कीमत सिर्फ 35 हजार से शुरू

-

जिस प्रकार से अमेरिका में किसी भी प्रकार का हथियार हासिल करना आसान नहीं है उसी प्रकार से भारत में भी बिना किसी लाइसेंस के किसी भी प्रकार का हथियार हासिल करना बहुत मुश्किल ही है और यही कारण हैं की अपने देश में रिवाल्वर, पिस्टल या राइफल जैसे पर्सनल हथियारों की खरीदफरोख्त की बात ही कम होती है लेकिन शायद आपको पता नहीं होगा की हमारे देश में वर्ल्ड क्लास बंदूके बनाई जाती है और ये न सिर्फ लाइट वेटेड हैं बल्कि इनकी रेंज और निशाना बहुत ज्यादा अच्छा है तो आज हम आपको इन बंदूकों के बारे में बता रहें हैं जो की अपने देश में ही बनाई जाती है।

1- निडर रिवाल्वर –

gollllImage Source :http://www.edristi.in/

यह आज तक की सबसे हल्की रिवाल्वर मानी जाती है। इसको 2016 में लांच किया गया था, इसका बजन मात्र 250 ग्राम है जिसके चलते महिलाएं भी इसको आसानी से रख सकती है। यह रिवाल्वर 7 मीटर तक मार कर सकती है और यह .22 केलिवर की है। इससे आप 8 राउंड फायर कर सकते हैं और इसको आप मात्र 35 हजार में खरीद सकते हैं

2- IOF .22 रिवॉल्‍वर-

left-side-smallImage Source :http://www.thegungeek.com/

यह रिवाल्वर भारत में रह रहें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह रिवाल्वर .22 केलिबर की है 20 मीटर तक मार कर सकती है। यह 8 राउंडेड रिवाल्वर है और यह सिंगल और डवल दौनो ही ट्रिगर मोड़ पर कार्य कर सकती है। इसका बजन मात्र 380 ग्राम है और इसकी कीमत मात्र 45 हजार रूपए है।

3- IOF .32 रिवॉल्‍वर –

ubRb6YYImage Source :http://i.imgur.com/

यह रिवाल्वर .32 कैलिबर की है और 50 मीटर तक की रेंज में फेयर कर सकती है। इसमें मैगजीन की कैपिसिटी 13 राउंड की है। यह डबल और ट्रिपल मोड़ पर कार्य करती है। इसका बजन 935 ग्राम है और इसकी कीमत मात्र 75 हजार रूपए की है।

4- IOF .32 रिवॉल्‍वर निर्भीक-

20140603_224731Image Source :http://www.thegungeek.com/

यह रिवाल्वर .32 कैलिबर की है और 15 मीटर तक मार कर सकती है। मैगजीन कैपिसिटी 6 राउंड की है। इसका बजन 500 ग्राम है और टैक्स लगाकर इसकी कीमत लगभग 1. 22 लाख है।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments