सफलता किसी को बैठे बैठाए नहीं मिलती। जीवन में संघर्ष का सामना हर किसी को करना पड़ता है। चाहे वह आज की जानी मानी फिल्मी हस्ती हो या राजनीति या अन्य किसी क्षेत्र से जुड़े लोग। बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने इस सफल मुकाम को हासिल करने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना किया। किसी ने होटल, रेस्टोरेंट में बर्तन धुले तो किसी ने वॉचमैन, कंडक्टर तक की नौकरी की।
इन सुपरस्टारों की जिंदगी आज जितनी ग्लैमरस नजर आ रही है वह शुरू से ऐसी नहीं थी। इन सभी ने फिल्मों में आने से पहले एक अलग जिंदगी जी और अपनी मेहनत, लगन के जरिए बुलंदियों को छुआ। आइए जानते हैं बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुड़े कुछ ऐसे ही सुपरस्टारों के बारे में।
रजनीकांत ने किया कंडक्टर का काम-
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार रजनीकांत को साउथ इंडिया में एक महान पुरुष माना जाता है। दक्षिण भारत में तो इनके कई मंदिर भी बने हुए हैं और बॉलीवुड में भी ये बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि रजनीकांत फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर थे। जब ये बस में टिकट काट रहे थे तो इनकी स्टाइल से प्रभावित होकर एक डायरेक्टर ने इन्हें फिल्मों में मौका दिया था।
पेन बेचते थे जॉनी लीवर-
बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन जॉनी लीवर की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। फिल्मों में लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर देने वाले जॉनी लीवर पहले मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे।
अक्षय ने होटल में धोए बर्तन-
स्टंट किंग माने जाने वाले अक्षय कुमार ने भी कम मेहनत नहीं की है। बैंकॉक में अक्षय ने अपना खर्चा चलाने के लिए वेटर से लेकर खाना बनाने तक का काम किया है। वो जिस होटल में काम करते थे कभी-कभी उन्हें वहां बर्तन भी धोने पड़ते थे।
अंग्रेजी सिखाते थे आर. माधवन-
आर. माधवन के पास इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की भी डिग्री है, लेकिन माधवन ने इस फील्ड में अपना करियर नहीं बनाया। माधवन का सपना एक्टर बनने का ही था। इस सपने के बीच अपना खर्चा चलाने के लिए माधवन लोगों को अंग्रेजी बोलना सिखाते थे। माधवन ने कॉलेजों में पब्लिक स्पीकिंग और कम्यूनिकेशन स्किल्स खूब पढ़ाया है। आज स्थिति यह है कि इस एक्टर को हॉलीवुड तक से फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।
पब्लिक रिलेशन्स कन्सल्टेंट थीं परिणीति चोपड़ा-
परिणीति चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें बॉलीवुड में उन्हें पूरी सहूलियत के साथ एंट्री मिल गई। परिणीति को भी बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। एक्टिंग में आने से पहले परिणीति यशराज फिल्म्स के ऑफिस में पब्लिक रिलेशन्स कन्सल्टेंट थीं।
विज्ञापन एजेंसी में काम करते थे रणवीर सिंह-
फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणवीर बॉलीवुड में आने से पहले एक जानी-मानी विज्ञापन एजेंसी में काम करते थे। मुंबई में इस ऐड कंपनी में रणवीर कॉपीराइटर के पद पर थे। बाद में अपने डायरेक्टर दोस्त मनीष शर्मा के कहने पर रणवीर एक्टिंग फील्ड में आए थे।
वॉचमैन थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी-
फिल्मों में अपना सफर शुरू करने से पहले नवाज वॉचमैन और केमिस्ट की नौकरी कर चुके हैं। जब नवाज मुंबई आए तो यहां गुजारा करना उनके लिए मुश्किल था। एक वक्त ऐसा भी आया जब उनके पास रूम का रेंट चुकाने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे।
जोकर बन कर हंसाते थे हफ जैकमैन-
दि वुलवरीन स्टार हफ जैकमैन आज कितने चर्चित हैं ये सभी जानते हैं। उनके द्वारा अभिनीत फिल्म सीरीज एक्स मैन बहुत ही फेमस हुई थी और खुद हफ ने उससे खूब कमाई की, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक समय में जैकमैन ने जोकर का भी काम किया है। फिल्मों में आने से पहले उनका यही पेशा था। वो लोगों को हंसाते थे।
चिकन बनाते थे ब्रैड पिट-
फिल्म ट्रॉय में काम करने वाले और हॉलीवुड के ए-लिस्टर एक्टर्स बनने से पहले ब्रैड पिट को भी बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। अगर इनकी शुरुआती जिंदगी की बात करें तो ब्रैड एक फास्ट फूड रेस्टोरेंट में चिकन बनाने का काम करते थे। इसके अलावा वो उसी रेस्टोरेंट में स्ट्रिपर्स के लिए लीमो ड्राइवर का काम भी करते थे।
वेट्रेस थीं जेनिफर एनिस्टन-
जेनिफर एनिस्टन ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपए कमाए हैं, लेकिन उनकी जिंदगी का एक दौर वो भी रहा है जब उनके पास खुद का खर्च चलाने के पैसे नहीं रहते थे। जेनिफर ने अपने शुरूआती दिनों में बाइक धोने से लेकर वेट्रेस तक का काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों तक टेलीमार्केटर का भी काम किया था।