आज का इतिहास– नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हुआ था जन्म

-

23 जनवरी के दिन भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले महान नेता सुभाष चंद्र बोस का कटक में जन्म हुआ था। उनके द्वारा दिए गए ‘जय हिन्द’, ‘दिल्ली चलो’ और ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ जैसे नारे आज भी लोगों के बीच प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा आज ही के दिन गौतम बुद्ध के प्राचीन नगर कपिलवस्तु को खुदाई में खोजा गया था। विश्व इतिहास की बात करें तो चीन के शेनसी प्रांत में आज के ही दिन विध्वंसक भूकंप आया था, जिसमें 30 हजार लोगों की जान गई थी।

image1Image Source: http://uptourism.gov.in/

23 जनवरी को भारत और विश्व इतिहास में हुई प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं –

image2Image source: http://www.hudsonfla.com/

1556- चीन के शेनसी प्रांत में आये विध्वंसक भूकंप में आठ लाख 30 हजार लोग मरे।
1565- टेलीकोटा के युद्ध में हिंदू साम्राज्य विजयनगर का पतन हुआ।
1664- शिवाजी के पिता साहूजी का निधन हुआ।
1793- ह्यूमन सोसायटी ऑफ फिलाडेल्फिया का गठन हुआ।
1897- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का कटक में जन्म हुआ।
1920- भारत में वायु परिवहन एवं एयरमेल सेवाओं की शुरूआत हुई।

image3Image Source: http://cdn1.img.hindi.sputniknews.com/

1930- क्लाइड टॉमबॉग ने सबसे पहली बार प्लूटो ग्रह की तस्वीर ली।
1932- अल सल्वाडोर में सेना ने प्रदर्शन कर रहे चार हजार किसानों की हत्या की।
1965- दुर्गापुर अलॉय इस्पात संयंत्र की स्थापना हुई।
1976- गौतम बुद्ध के नगर कपिलवस्तु को खुदाई में खोजा गया।
1977- आपातकाल के बाद चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ कई पार्टियों को मिलाकर जनता दल का गठन हुआ।

image4Image Source: http://i1.wp.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments