संगीत इंडस्ट्री में पंकज उधास का नाम काफी प्रसिद्ध है। इन्होंने गजलों से लेकर हिंदी फिल्मों के गीतों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। भारत के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्म आज के दिन 1951 को हुआ था। पंकज उधास ने सर बीपीटीआई भावनगर से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुबंई आए और यही से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई की, इस दौरान उन्होंने कई स्टेज शो किए।
पंकज ने पहली बार एक स्टेज शो के दौरान ऐ मेरे वतन के लोगों गाना गाया और इस गाने में अपने आवाज के दर्द को श्रोताओं तक पहुंचा दिया । पंकज ने शराबी नाट्य अकादमी में पढ़ाई शुरू की और अपना सारा ध्यान तबला सीखने में लगा दिया। इसके बाद उन्होंने गायकी सीखना शुरू कर दिया।
Image Source :http://www.saltnpeppa.me/
पंकज उधास ने कई गजलें खुद भी बनाईं और अमेरिका में कई हिट गजल शो भी किए। उनकी पहली गजल एलबम आहत साल 1980 में आई थी, जिसे लोगों ने काफी पंसद किया। साल 1986 में पंकज को फिल्म नाम में काम करने का मौका मिला, इसमें उन्होंने लता मंगेशकर के साथ सुर लगाए और लोगों ने उनके काम की काफी तारीफ भी की। यहां तक की लता जी ने भी उनके काम को सराहा था। इन सबके बाद पंकज को काफी फिल्मों में गाने और गजल के ऑफर आने लगे।
पंकज का पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। भले ही आजकल फिल्मों में गजले काफी कम होती हैं, फिर भी गजलों के उस्ताद पंकज को हम भला कैसे भूल सकते हैं।