इन वादों को पूरा करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है

-

हम हैं देशी भारतीय लोग। हम कसम खाना तो स्कूल की पहली क्लास से ही सीख जाते हैं पर पूरा करना उम्र भर नहीं सीख पाते। नये-नये वादों का सिलसिला नये साल पर कुछ ज्यादा ही प्रचलित हो जाता है। ऐसे में नये साल को जहां “वादा सीजन” कहना सही है, वहीं अपने किये वादों को पूरा न कर पाने पर इसको “वादातोड़ सीजन” भी कहा जा सकता है। तो भइया इस बार के “वादातोड़ सीजन” पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही वादों के बारे में जिन्हें हम कभी पूरा नहीं करते।
1. खरीदारी करते समय मूंगफली और मटर नहीं खाएंगे-
ना जी ये आदत तो मरते दम तक न जाएगी

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible1Image Source: http://newimg.amarujala.com/

2. सीआईडी सीरियल नहीं देखेंगे-
ऐसा किया तो दया दरवाजा तोड़ना नहीं भूल जाएगा ?

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible2Image Source: http://newimg.amarujala.com/

3. सास-बहू का सीरियल नहीं देखेंगे-
अपनी बीवी को भी याद कर लेना पहले

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible3Image Source: http://newimg.amarujala.com/

 

4. बारात में नागिन डांस नहीं करूंगा-
इसके बिना तो यूपी-बिहार में शादी मानी ही नहीं जाती

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible4Image Source: http://newimg.amarujala.com/

5. फेसबुक पर किसी को टैग नहीं करेंगे-
नहीं जी फिर लिखे क्या हवा में से आयेंगे

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible5Image Source: http://newimg.amarujala.com/

6. किसी के पोस्ट को कॉपी पेस्ट नहीं करेंगे –
यह तो फेसबुकियों का जन्मसिद्ध अधिकार है भाई

To Fulfill these Promises is Not Difficult but Impossible6Image Source: http://newimg.amarujala.com/

7. गोलगप्पे के बाद मुफ्त में पापड़ी नहीं मांगेंगे-
भाई दुकान करनी है या नहीं ?

golgappeImage Source: https://mittalskitchen.files.wordpress.com/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments