सिविल सेवा परीक्षा 2015 के परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिए गए हैं। पिछले साल की तरह इस बार फिर एक लड़की ही टॉपर रही हैं। दिल्ली में रहने वाली टीना डाबी 2015 में हुए यूपीएससी की परीक्षा में टॉपर बनीं। महज 22 साल में इस मुकाम को हासिल कर टीना ने अपने घरवालों के साथ साथ देश का नाम भी रोशन किया है। इस परीक्षा में टीना ने टॉप किया है, तो वहीं दूसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर में रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान हैं और तीसरे पर दिल्ली के जसमीत सिंह संधू रहे।
Image Source :http://images.financialexpress.com/
बता दें कि टीना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में अपना स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। टीना ने कॉलेज में भी टॉप किया था, इसके बाद उन्होंने यूपीएससी के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करनी शुरू कर दी और अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा में टॉप कर लिया।
टीना ने बताया कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मां का हाथ है। उनकी मां एक इंजीनियर रह चुकीं हैं, लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए उनकी मां को वीआरएस लेना पड़ा।
Image Source :http://media2.intoday.in/
टीना ने सिलेक्शन प्रॉसेस के दौरान कैडर प्रेफरेंस में हरियाणा का नाम चुना। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने हरियाणा का नाम इसलिए चुना है क्योंकि वहां पर इकोनोमिक प्रोग्रेस काफी अधिक है, लेकिन जब बात सोशल इंडिकेटर्स की होती हैं, तो हरियाणा पीछे रह जाता है। उन्होंने कहा कि वह महिला और पुरुष में बराबरी देखना चाहती हैं और चाहती हैं कि हर लड़की को स्कूल जाने का मौका मिले।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी टीना को शुभकामनाएं दी और इसी तरह मेहनत और लगन करने के लिए कहा।